Santosh Kumar | January 20, 2026 | 03:12 PM IST | 2 mins read
जिन उम्मीदवारों ने आधार के जरिए रजिस्टर नहीं किया है, उन्हें बायोमेट्रिक प्रोसेस पूरा करने के लिए गेट बंद होने से एक घंटा पहले रिपोर्ट करना होगा।

नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) कल से जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेईई) मेन 2026 सेशन 1 की परीक्षा आयोजित करेगी। जेईई मेन 2026 की परीक्षा 21, 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी को अलग-अलग शिफ्ट में होगी। बीई/बीटेक (पेपर 1) की परीक्षा दो शिफ्ट में होगी, जबकि बीआर्क/बीप्लानिंग (पेपर 2) की परीक्षा एक ही शिफ्ट में होगी। एनटीए ने जेईई मेन एग्जाम गाइडलाइंस 2026 जारी कर दी हैं।
एनटीए ने अभी तक केवल 21, 22, 23 और 24 जनवरी को होने वाले एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी किए हैं। एनटीए जल्द ही 28 और 29 जनवरी को होने वाले एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड jeemain.nta.nic.in पर जारी करेगी।
जिन उम्मीदवारों ने आधार के जरिए रजिस्टर नहीं किया है, उन्हें बायोमेट्रिक प्रोसेस पूरा करने के लिए परीक्षा वाले दिन गेट बंद होने के समय से एक घंटा पहले रिपोर्ट करना होगा। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी सर्विलांस और जैमर लगे हुए हैं।
जेईई मेन 2026 परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को इन गाइडलाइंस का पालन करना होगा:
जारी की गई गाइडलाइंस के अनुसार, उम्मीदवारों को अटेंडेंस शीट पर जरूरी डिटेल्स साफ हैंडराइटिंग में भरनी होंगी। उन्हें परीक्षा के दौरान तय जगहों पर अपने सिग्नेचर, बाएं अंगूठे का निशान और फोटो भी लगानी होगी।
जेईई मेन 2026 बीआर्क के ड्राइंग टेस्ट-पार्ट III के लिए, उम्मीदवार को अपना ज्योमेट्री बॉक्स सेट, पेंसिल, इरेजर और कलर पेंसिल या क्रेयॉन लाने होंगे। उम्मीदवारों को ड्राइंग शीट पर वॉटरकलर का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं है।
उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में किसी भी प्रकार का बैग, पेंसिल बॉक्स, कागज़/किताब, खाने-पीने की चीज़ें, पानी, मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, कैलकुलेटर, घड़ी, धातु की वस्तु या अन्य प्रतिबंधित सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं है।
डायबिटीज के मरीज छात्रों को परीक्षा हॉल/कमरे में चीनी की गोलियां/फल (जैसे केले/सेब/संतरे) और पारदर्शी पानी की बोतलें ले जाने की अनुमति होगी। हालांकि, उन्हें चॉकलेट/कैंडी/सैंडविच जैसे पैक्ड खाने की चीजें लाने की अनुमति नहीं है।
एंट्री पर बायोमेट्रिक अटेंडेंस के अलावा, एग्जाम के दौरान टॉयलेट जाने पर भी दोबारा बायोमेट्रिक प्रक्रिया अनिवार्य होगी। सेंटर से बाहर निकलते समय रफ शीट ड्रॉपबॉक्स में डालना आवश्यक है, अन्यथा उत्तरों का मूल्यांकन नहीं होगा।
जेईई मेन 2026 एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, लिंग, श्रेणी, पात्रता, आवंटित परीक्षा केंद्र, तिथि, समय, हस्ताक्षर सहित अन्य महत्वपूर्ण विवरण शामिल होंगे।
Abhay Pratap Singh