JEE Main Paper 2 Answer Key 2024: जेईई मेन पेपर 2 आंसर की jeemain.nta.nic.in पर जारी, 1 मई तक चैलेंज

Saurabh Pandey | April 30, 2024 | 08:09 PM IST | 1 min read

जेईई मेन 2024 उत्तर कुंजी पेपर 2 के खिलाफ उम्मीदवारों द्वारा प्रस्तुत चुनौतियों की विषय विशेषज्ञ जांच करेंगे और अंतिम उत्तर कुंजी जारी करेंगे।

जेईई मेन सेशन 2 पेपर 2 आंसर की जारी हो चुकी है। (प्रतीकात्मक-शटरस्टॉक)
जेईई मेन सेशन 2 पेपर 2 आंसर की जारी हो चुकी है। (प्रतीकात्मक-शटरस्टॉक)

नई दिल्ली : राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मुख्य 2024 सत्र 2 पेपर 2 की उत्तर कुंजी रिकॉर्ड की गई प्रतिक्रियाओं के साथ जारी कर दी है। जो उम्मीदवार अप्रैल सत्र की बीआर्क, बीप्लानिंग परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in से जेईई मेन पेपर 2 उत्तर कुंजी 2024 चेक कर डाउनलोड कर सकते हैं।

वे उम्मीदवार जो जेईई मेन 2024 अप्रैल सत्र 2 पेपर 2 के प्रोविजनल आंसर की के उत्तरों से संतुष्ट नहीं हैं, वे एनटीए द्वारा जारी की गई आंसर की को चैलेंज कर सकते हैं। उम्मीदवार प्रति प्रश्न 200 रुपये का भुगतान करके जेईई मेन उत्तर कुंजी 2024 को चुनौती दे सकते हैं। प्रोविजनल आंसर की के खिलाफ आपत्तियां उठाने की अंतिम तिथि 1 मई 2024 तक है।

अंतिम उत्तर कुंजी के आधार पर रिजल्ट

जेईई मेन 2024 उत्तर कुंजी पेपर 2 के खिलाफ उम्मीदवारों द्वारा उठाई गई चुनौतियों की जांच करेंगे और अंतिम उत्तर कुंजी जारी करेंगे। चुनौतियां सही पाए जाने पर उत्तर कुंजी को संशोधित किया जाएगा। जेईई मेन पेपर 2 परिणाम 2024 जेईई मेन 2024 के पेपर 2 की अंतिम उत्तर कुंजी के आधार पर तैयार और घोषित किया जाएगा।

Also read JEE Main cut-offs 2024: जेईई मेन कट-ऑफ 2024 के सभी कैटेगरी में पिछले वर्ष की तुलना में हुई बढ़ोतरी

एनटीए ने एक आधिकारिक नोटिस में कहा है कि उम्मीदवारों द्वारा प्रोसेसिंग शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग के माध्यम से 01 मई 2024 (रात 11:50 बजे तक) तक किया जा सकता है। प्रसंस्करण शुल्क की प्राप्ति के बिना किसी भी चुनौती पर विचार नहीं किया जाएगा। चुनौती के लिए शुल्क किसी अन्य माध्यम से स्वीकार नहीं किया जाएगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications