जेईई मेन पेपर 2 आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन संख्या और पासवर्ड जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी।
Abhay Pratap Singh | May 15, 2025 | 03:52 PM IST
नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की ओर से कल यानी 16 मई को सत्र-2 के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा - मुख्य 2025 (JEE Main 2025) पेपर 2 आंसर की आपत्ति विंडो बंद कर दी जाएगी। पात्र कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर जेईई मेन पेपर 2 प्रोविजनल आंसर की पर चुनौती दर्ज करा सकते हैं।
जेईई मेन पेपर 2 आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन संख्या और पासवर्ड जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। जेईई मेन प्रोविजनल आंसर की 2025 पर आपत्तियां उठाने के लिए उम्मीदवारों को गैर-वापसी योग्य प्रति प्रश्न 200 रुपए आपत्ति शुल्क का भुगतान भी करना होगा।
जेईई मेन आंसर की आब्जेक्शन फीस का भुगतान डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ नेट बैंकिंग के माध्यम से 16 मई 2025 तक (रात 11:50 बजे तक) किया जा सकता है। प्रोसेसिंग शुल्क की रसीद के बिना किसी भी चुनौती पर विचार नहीं किया जाएगा। 16 मई 2025 (रात 11:50 बजे) के बाद कोई चुनौती स्वीकार नहीं की जाएगी।
परीक्षा एजेंसी एनटीए की ओर से सेशन 2 पेपर 2 के लिए जेईई मेन प्रोविजनल आंसर की 2025 14 मई को ऑनलाइन जारी की गई थी। एनटीए ने आधिकारिक सूचना में कहा कि किसी भी उम्मीदवार को उसकी चुनौती की स्वीकृति/अस्वीकृति के बारे में सूचित नहीं किया जाएगा।
नोटिस के अनुसार, “पेपर 2ए (बीआर्क) और 2बी (बीप्लानिंग) (अप्रैल 2025) की प्रोविजनल उत्तर कुंजी, रिकॉर्ड किए गए उत्तरों, प्रश्न पत्रों के साथ https://jeemain.nta.nic.in/ पर अपलोड कर दी गई है। समय-सीमा के भीतर प्रति प्रश्न 200 गैर-वापसी योग्य शुल्क का भुगतान करके ऑनलाइन चुनौती उठा सकते हैं।”
आगे कहा गया कि, “यदि चुनौती सही पाई जाती है, तो उत्तर कुंजी को संशोधित किया जाएगा और तदनुसार सभी उम्मीदवारों की प्रतिक्रिया में लागू किया जाएगा। संशोधित अंतिम उत्तर कुंजी के आधार पर परिणाम तैयार और घोषित किया जाएगा।” जेईई (मेन) - 2025 से संबंधित की सहायता के लिए 011-40759000 पर संपर्क कर सकते हैं।
जेईई मेन आंसर की पर उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं:
अमृता विश्व विद्यापीठम बीटेक कोर्स में प्रवेश के लिए 70% सीटें एईईई स्कोर के माध्यम से तथा शेष 30% प्रतिशत सीटें जेईई मेन स्कोर के माध्यम से पात्र उम्मीदवारों को आवंटित करेगा।
Abhay Pratap Singh