उम्मीदवार जेईई मेन आंसर की 2025 की मदद से अपने सत्र 2 परीक्षा के अंकों की गणना कर सकते हैं। आंसर की पीडीएफ प्रारूप में जारी की गई है।
Santosh Kumar | April 12, 2025 | 04:28 AM IST
नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन 2025 सेशन 2 पेपर 1 परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in के माध्यम से जेईई मेन 2025 आंसर की डाउनलोड या चेक कर सकते हैं। जेईई मेन 2025 सेशन 2 परीक्षा 2 से 9 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थी। जेईई मेन आंसर की 2025 डाउनलोड करने की प्रक्रिया इस लेख में दी गई है।
एनटीए ने जेईई मेन आंसर की पीडीएफ प्रारूप में जारी की है। उम्मीदवार जेईई मेन आंसर की 2025 की मदद से अपने सत्र 2 परीक्षा के अंकों की गणना कर सकते हैं। विसंगति के मामले में उम्मीदवार इसके खिलाफ आपत्ति भी दर्ज कर सकते हैं।
जेईई मेन रिजल्ट आंसर की पर उठाई गई आपत्तियों के आधार पर जारी किया जाएगा। जेईई मेन 2025 ऑब्जेक्शन विंडो बंद होने के बाद एनटीए जेईई मेन रिजल्ट कटऑफ के साथ परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी करेगा।
एनटीए ने जेईई मेन प्रोविजनल आंसर की पर आपत्तियां दर्ज करने के लिए उम्मीदवारों को 2 दिन का समय दिया है। जो अभ्यर्थी आंसर-की से संतुष्ट नहीं हैं, वे 13 अप्रैल 2025 तक जेईई मेन आंसर-की को चुनौती दे सकते हैं।
जेईई मेन आंसर-की के खिलाफ आपत्ति दर्ज करने के लिए, उम्मीदवारों को आंसर की में दिए गए प्रश्न आईडी और उत्तर को नोट करना होगा। साथ ही, उम्मीदवारों को प्रत्येक प्रश्न के लिए 200 रुपये की प्रोसेसिंग फीस देनी होगी।
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों के माध्यम से एनटीए जेईई मेन्स प्रोविजनल आंसर की 2025 डाउनलोड कर सकते हैं-
एनटीए ने जेईई मेन प्रोविजनल आंसर की 2025 के साथ परीक्षा रिस्पॉन्स शीट भी जारी कर दी है। आधिकारिक सूचना बुलेटिन के अनुसार, जेईई मेन 2025 सेशन 2 का रिजल्ट 17 अप्रैल, 2025 तक घोषित किया जा सकता है।