JEE Main Answer Key Challenge: जेईई मेन आंसर की चैंलेज लास्ट डेट आगे बढ़ी , 9 फरवरी तक मौका

एनटीए ने जेईई मेन जनवरी सेशन की प्रोविजनल आंसर की और रिकॉर्डेड रिस्पॉन्स शीट जारी कर दी है। आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने की आखिरी तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है।

जेईई मेन जनवरी सेशन की प्रोविजनल आंसर की चैलेंज डेट आगे बढ़ा दी गई है।
जेईई मेन जनवरी सेशन की प्रोविजनल आंसर की चैलेंज डेट आगे बढ़ा दी गई है।

Saurabh Pandey | February 8, 2024 | 02:13 PM IST

नई दिल्ली : राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) की तरफ से जेईई मेन 2024 की प्रोविजनल आंसर की 06 फरवरी को जारी की जा चुकी है। एनटीए ने आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों को दो दिन का समय दिया था, जिसकी समय सीमा आज यानी 08 फरवरी 2024 को समाप्त हो रही थी, लेकिन अब एनटीए ने जेईई मेन आंसर की चैलेंज विंडो को एक दिन यानी 09 फरवरी 2024 तक आगे बढ़ा दिया है। उम्मीदवार अब 09 फरवरी 2024 तक अपनी आपत्ति एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाकर दर्ज करा सकते हैं।

एनटीए की तरफ से जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में कहा गया है कि सर्वर में तकनीकी खामी के चलते शेड्यूल को संशोधित किया गया है। नए शेड्यूल के मुताबिक जेईई मेन आंसर की के खिलाफ चैलेंज 07 फरवरी से 09 फरवरी तक किया जा सकता है। पहले जारी कार्यक्रम के मुताबिक आंसर की को चैलेंज करने की समय सीमा 06 से 08 फरवरी 2024 तक थी।

जेईई मेन सेशन 1 आंसर की के खिलाफ आपत्ति दर्ज कराने वाले अभ्यर्थियों को प्रत्येक प्रश्न जिस पर आपत्ति दर्ज कराना चाहते हैं, उसके लिए 200 रुपये का शुल्क देना होगा। उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि बिना शुल्क जमा किए किसी भी आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा। शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यमों से ही करना होगा।

ऐसे दर्ज कराएं आपत्ति

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाएं।
  • आवेदन संख्या और जन्मतिथि के साथ लॉगिन करें।
  • अब सिक्योरिटी पिन दर्ज करें।
  • आंसर की चैलेंज लिंक पर क्लिक करें।
  • अब नीचे प्रश्न आईडी दिखाई देगी।

JEE Main 2024 परीक्षा विवरण

एनटीए की तरफ से जेईई मेन 2024 सत्र 1 परीक्षा 24 जनवरी को पेपर 2A-बी.आर्क और पेपर 2B बी.प्लानिंग के लिए आयोजित की गई थी, जबकि 27, 29, 30, 31 जनवरी और 1 फरवरी 2024 को पेपर 1 बीई.बीटेक के लिए आयोजित किया गया था। जेईई मेन परीक्षा देशभर के 291 शहरों के 544 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इसमें देश के बाहर 21 शहरों में परीक्षा आयोजित की गई थी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications