JEE Main 2025: जेईई मेन परीक्षा केंद्र में बदलाव, एनटीए ने की यूएई के शारजाह के लिए नए एग्जाम सेंटर की घोषणा

उम्मीदवार जेईई मेन 2025 सत्र 1 के अपडेट किए गए परीक्षा केंद्र को आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर देख सकते हैं

एनटीए ने इस वर्ष जेईई मेन परीक्षा शहरों की संख्या 300 से घटाकर 284 कर दी है। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)

Santosh Kumar | January 20, 2025 | 10:52 PM IST

नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन 2025 सेशन 1 परीक्षा केंद्र को लेकर अहम सूचना जारी की है। एनटीए ने परीक्षा से 2 दिन पहले यूएई के शारजाह में परीक्षा केंद्र में बदलाव किया है और नए परीक्षा केंद्र की जानकारी साझा की है। एनटीए द्वारा जेईई मेन 2025 सेशन 1 की परीक्षा 22 से 30 जनवरी के बीच आयोजित की जाएगी।

एनटीए देशभर के विभिन्न शहरों और भारत के बाहर 15 शहरों में जेईई मेन 2025 सत्र-1 परीक्षा आयोजित करेगा। 22, 23 और 24 जनवरी को होने वाली जेईई मेन 2025 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिए गए हैं।

JEE Main 2025: जेईई मेन 2025 परीक्षा केंद्र

उम्मीदवार जेईई मेन 2025 सत्र 1 के अपडेट किए गए परीक्षा केंद्र को आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर देख सकते हैं। एनटीए ने अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण परीक्षा केंद्र में बदलाव किया है।"

जेईई मेन परीक्षा केंद्रों की सूची में बहरीन, इंडोनेशिया, कुवैत, मलेशिया, जर्मनी, नाइजीरिया, ओमान, कतर, सऊदी अरब, सिंगापुर, यूएई - अबू धाबी, यूएई - शारजाह और वाशिंगटन डीसी सहित नए परीक्षा शहर शामिल हैं।

केंद्र संख्या

पुराने केंद्र का विवरण

नए केन्द्र का विवरण

ZZ1401

स्कॉलर्स ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट, 902-903 बेलरेशीड टॉवर, 1, एनएमसी हेल्थकेयर बिल्डिंग, बुहैरा कॉर्निश, शारजाह, शारजाह, संयुक्त अरब अमीरात, 4472

स्कॉलर ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट, 1501-1502, द फर्स्ट टॉवर, अलखान स्ट्रीट, अल मजाज़-3, शारजाह, संयुक्त अरब अमीरात, पिनकोड-50001

Also read JEE Main 2025 Guidelines: जेईई मेन सेशन 1 एग्जाम 22 जनवरी से शुरू, जानें उम्मीदवारों के लिए एनटीए की गाइडलाइन

JEE Main 2025: जेईई मेन परीक्षा तिथि, समय

एनटीए ने इस वर्ष जेईई मेन परीक्षा शहरों की संख्या 300 से घटाकर 284 कर दी है। बीई/बीटेक के लिए जेईई मेन 2025 परीक्षा पेपर 1 परीक्षा 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी, 2025 को आयोजित की जाएगी।

जेईई मेन 2025 पेपर 1 के लिए परीक्षा दो पालियों में (सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक) और पेपर 2 के लिए एक ही पाली (दोपहर 3 बजे से शाम 6:30 बजे तक) आयोजित की जाएगी।

[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]