JEE Main 2025 Registration: जेईई मेन रजिस्ट्रेशन की आखिरी तिथि नजदीक, jeemain.nta.nic.in पर जल्द करें आवेदन

इस साल, जेईई मेन दो सत्रों में आयोजित किया जाएगा। जेईई मेन सत्र-1 का आयोजन 22 जनवरी से 31 जनवरी, 2025 तक होगा।

जेईई मेन 2025 आवेदन की आखिरी तिथि 22 नवंबर है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
जेईई मेन 2025 आवेदन की आखिरी तिथि 22 नवंबर है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | November 18, 2024 | 08:19 AM IST

नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की ओर से संयुक्त प्रवेश परीक्षा मुख्य 2025 (JEE Main 2025) के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जल्द ही बंद कर दी जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एनटीए जेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर जेईई मेन 2025 आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

जेईई मुख्य 2025 पंंजीकरण की आखिरी तिथि 22 नवंबर तय की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस साल जेईई मेन 2025 पंजीकरण में गिरावट देखी गई है। 28 अक्टूबर को खुले आवेदन विंडो के पहले दो हफ्तों में केवल 5.1 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है।

इस साल, जेईई मेन दो सत्रों में आयोजित किया जाएगा। पहला सत्र 22 जनवरी से 31 जनवरी, 2025 तक आयोजित किया जाएगा, जबकि दूसरा सत्र अप्रैल 2025 में आयोजित किया जाएगा। परीक्षा शुरू होने से तीन दिन पहले जेईई मेन 2025 एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। जेईई (मेन) - 2025 आवेदन के लिए कोई आयु सीमा नहीं है।

Also readJEE Main 2025: जेईई मेन के लिए पहले दो हफ्तों में सबसे कम आवेदन, क्या है वजह? दो महीने में कैसे करें तैयारी

साल 2023, 2024 में कक्षा 12वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण करने या 2025 में शामिल होने वाले उम्मीदवार जेईई मेन 2025 परीक्षा में उपस्थित होने के लिए पात्र हैं। अधिसूचना में बताया गया कि, उम्मीदवारों को उस संस्थान के आयु मानदंडों को पूरा करना पड़ सकता है, जिसमें वे प्रवेश लेना चाहते हैं।

Joint Entrance Examination Main 2025: परीक्षा माध्यम

  • a) पेपर 1 (बीई/बीटेक) - कम्प्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित किया जाएगा।
  • b) पेपर 2A (बीआर्क) - गणित (भाग-1) और योग्यता परीक्षण (भाग-2) सीबीटी मोड में और ड्राइंग टेस्ट (भाग-3) पेन एवं पेपर (ऑफलाइन) मोड में आयोजित होगा।
  • c) पेपर 2B (बीप्लानिंग) - गणित (भाग-1), योग्यता परीक्षण (भाग-2), और योजना-आधारित प्रश्न (भाग-3) सीबीटी मोड में कराई जाएगी।

JEE Main 2025: आवेदन कैसे करें?

आधिकारिक वेबसाइट जेईई मेन 2025 के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करके आवेदन कर सकते हैं:

  • आधिकारिक JEE Main 2025 वेबसाइट पर जाएं।
  • होमपेज पर, पंजीकरण संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
  • कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन करें।
  • आवेदन फॉर्म भरें और शुल्क का भुगतान करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट निकाल लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications