अप्रैल 2025 सत्र के लिए जेईई मेन आवेदन पत्र में सुधार करने के लिए उम्मीदवारों को अपने एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड की आवश्यकता होगी।
Abhay Pratap Singh | February 27, 2025 | 09:46 AM IST
नई दिल्ली: संयुक्त प्रवेश परीक्षा मुख्य 2025 (JEE Mains 2025) सत्र 2 के लिए सफलतापूर्वक पंजीकरण करने वाले उम्मीदवार आज यानी 27 फरवरी से अपने जेईई मेन आवेदन फॉर्म में jeemain.nta.nic.in पर जाकर आवश्यक सुधार कर सकते हैं। जेईई मेन एप्लीकेशन करेक्शन विंडो कल यानी 28 फरवरी को बंद कर दी जाएगी।
अप्रैल 2025 सत्र के लिए जेईई मेन आवेदन पत्र में सुधार करने के लिए उम्मीदवारों को अपने एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड की आवश्यकता होगी। जेईई मेन 2025 सत्र 2 परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म भरने वाले कैंडिडेट के लिए जेईई मेन सेशन 2 एडमिट कार्ड 2025 एनटीए जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।
नोटिस के अनुसार, जेईई मेन 2025 सत्र 2 आवेदन फॉर्म में कैंडिडेट माता-पिता का नाम, कक्षा 10 व 12 के अंक, पैन कार्ड विवरण, परीक्षा शहर, परीक्षा का माध्यम, भाषा, जन्म तिथि, लिंग, कैटेगरी सहित अन्य विवरणों में सुधार कर सकते हैं। जेईई मेन 2025 सेशन 2 का आयोजन 1 से 8 अप्रैल तक किया जाएगा।
Also readJEE Main 2025: एनआईटी सूरत के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
जेईई मेन सेशन 2 एग्जाम 2025 दो पालियों में कराई जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी। जेईई मेन परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में कराई जाएगी।
एनटीए जेईई मेन सूचना के अनुसार, “उम्मीदवारों को अपने मोबाइल नंबर, ईमेल पते, स्थायी पते, पत्राचार पते, आपातकालीन संपर्क विवरण और फोटो में सुधार की अनुमति नहीं दी जाएगी। यदि कोई अतिरिक्त शुल्क लागू है तो उम्मीदवारों को ऑनलाइन भुगतान करना होगा।”
उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके आसानी से समय सीमा के भीतर आवश्यक सुधार कर सकते हैं: