JEE Advanced 2024: जेईई एडवांस रजिस्ट्रेशन jeeadv.ac.in पर शुरू, आवेदन प्रक्रिया जानें

आवेदन के लिए महिला व रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1600 रुपये और अन्य श्रेणी के कैंडिडेट को 3200 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा।

जेईई एडवांस 2024 का आयोजन 26 मई को किया जाएगा। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)
जेईई एडवांस 2024 का आयोजन 26 मई को किया जाएगा। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)

Abhay Pratap Singh | April 27, 2024 | 05:16 PM IST

नई दिल्ली: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मद्रास (आईआईटी मद्रास) की ओर से आज यानी 27 अप्रैल से संयुक्त प्रवेश परीक्षा एडवांस 2024 (जेईई एडवांस 2024) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर लास्ट डेट तक आवेदन कर सकते हैं।

जेईई मेन एग्जाम 2024 में सफल और शीर्ष 2.5 लाख रैंक हासिल करने वाले अभ्यर्थी ही जेईई एडवांस 2024 में शामिल होने के लिए पात्र होंगे। संयुक्त प्रवेश परीक्षा एडवांस 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 मई शाम 5 बजे बंद कर दी जाएगी। वहीं, शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 10 मई 2024 तय की गई है।

सभी श्रेणी की महिला/ एससी/ एसटी और दिव्यांग कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1600 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, अन्य सभी वर्ग के कैंडिडेट के लिए एप्लीकेशन फीस 3200 रुपये है। इसके अलावा, सार्क और गैर सार्क देशों के विदेशी नागरिकों के लिए आवेदन शुल्क क्रमशः 100 यूएस डॉलर व 200 यूएस डॉलर है।

Also readJEE Advanced 2024: जेईई एडवांस रजिस्ट्रेशन विंडो कल से खुलेगी; पंजीकरण लिंक, एग्जाम डेट, परीक्षा पैटर्न जानें

जेईई एडवांस 2024 परीक्षा का आयोजन 26 मई को किया जाएगा। जेईई एडवांस 2024 एग्जाम में शामिल होने वाले कैंडिडेट के लिए जेईई एडवांस 2024 हाल टिकट 17 मई को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होगा। जेईई एडवांस प्रवेश पत्र में अभ्यर्थी अपना नाम, रोल नंबर, फोटो, हस्ताक्षर, परीक्षा केंद्र और परीक्षा समय सहित अन्य विवरण देख सकेंगे।

ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस 2024 आवेदन फॉर्म भरने वाले उम्मीदवारों को 8 परीक्षा शहरों के चयन का विकल्प दिया गया है। परीक्षा समाप्त होने के बाद 2 जून को प्रोविजनल आंसर की और 9 जून को अंतिम उत्तर कुंजी जारी की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट https://jeeadv.ac.in/ पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

JEE Advanced 2024 Application Form: आवेदन प्रक्रिया

योग्य उम्मीदवार नीचे बताए गए चरणों का पालन कर आसानी से जेईई एडवांस 2024 आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं।
  • होमपेज पर उपलब्ध रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • आवश्यक जानकारी दर्ज करें और लॉगिन क्रेडेंशियल जनरेट करें।
  • इसके बाद कैंडिडेट लॉगिन विवरण की सहायता से आवेदन फॉर्म भरें।
  • कैटेगरी के अनुसार फीस का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें।
  • भरे हुए आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकाल लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications