JEE Advanced 2025: जेईई एडवांस रजिस्ट्रेशन लिंक jeeadv.ac.in पर सक्रिय, आवेदन प्रक्रिया और परीक्षा तिथि जानें

जेईई एडवांस 2025 एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 2 मई और फीस जमा करने की लास्ट डेट 5 मई तय की गई है।

जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा 18 मई को सीबीटी मोड में पेपर-1 और पेपर-2 के लिए आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा 18 मई को सीबीटी मोड में पेपर-1 और पेपर-2 के लिए आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | April 23, 2025 | 11:19 AM IST

नई दिल्ली: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कानपुर (IIT Kanpur) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा - एडवांस्ड 2025 (JEE Advanced 2025) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। जेईई मेन में शीर्ष 2,50,000 रैंक वाले योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर जेईई एडवांस के लिए रजिस्ट्रेशन सकते हैं।

जेईई एडवांस 2025 एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 2 मई और आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तिथि 5 मई, 2025 तय की गई है। जेईई मेन उम्मीदवारों को अपनी कैटेगरी और पसंदीदा परीक्षा केंद्र के आधार पर जेईई एडवांस रजिस्ट्रेशन फीस 2025 का ऑनलाइन माध्यम में भुगतान करना होगा।

JEE Advanced Application Form 2025: आवश्यक दस्तावेज

जेईई एडवांस 2025 आवेदन फॉर्म भरने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी:

  • कक्षा 10 का प्रमाण पत्र या जन्म प्रमाण पत्र।
  • कक्षा 12 की मार्कशीट।
  • श्रेणी प्रमाणपत्र।
  • दिव्यांग प्रमाण (यदि लागू हो)।
  • विकलांगता प्रमाण पत्र के साथ प्रतिपूरक समय अनुरोध पत्र।
  • विकलांगता प्रमाण पत्र के साथ स्क्राइब अनुरोध पत्र (यदि लागू हो)।
  • रक्षा सेवा श्रेणी।
  • ओवरसीज सिटीजनशिप ऑफ इंडिया (ओसीआई) या पर्सन्स ऑफ इंडियन ओरिजिन (पीआईओ) कार्ड।

Also readJEE Advanced Registration 2025: जेईई एडवांस रजिस्ट्रेशन आज से jeeadv.ac.in पर शुरू, महत्वपूर्ण तिथियां जानें

अधिसूचना के अनुसार, आईआईटी में इंजीनियरिंग और आर्किटेक्चर कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए जेईई एडवांस 2025 परीक्षा 18 मई को आयोजित की जाएगी। जेईई एडवांस 2025 एग्जाम पेपर-1 और पेपर-2 के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में कराई जाएगी। जेईई एडवांस 2025 एडमिट कार्ड 11 मई को जारी किया जाएगा।

जेईई एडवांस आवेदन फॉर्म भरने के लिए सभी महिला उम्मीदवारों और एससी/ एसटी/ दिव्यांग कैंडिडेट को 1600 रुपए तथा अन्य सभी उम्मीदवारों को 3200 रुपए जेईई एडवांस एप्लीकेशन फीस 2025 का भुगतान करना होगा। पात्रता संबंधित अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जेईई एडवांस 2025 नोटिफिकेशन जांच सकते हैं।

JEE Advanced 2025 Registration: कैसे आवेदन करें?

उम्मीदवार नीचे बताए गए चरणों का पालन करके जेईई एडवांस 2025 रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं:

  • जेईई एडवांस आवेदन लिंक jeeadv.nic.in/applicant पर जाएं।
  • जेईई मेन आवेदन संख्या और पासवर्ड की सहायता से लॉगिन करें।
  • फॉर्म भरें, दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें।
  • जेईई एडवांस फॉर्म जमा करें और प्रिंटआउट निकालकर रख लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications