जेईई एडवांस 2025 पंजीकरण की अंतिम तिथि 2 मई और शुल्क भुगतान के लिए उम्मीदवारों को 5 मई तक का समय दिया गया है।
Abhay Pratap Singh | April 22, 2025 | 09:43 AM IST
नई दिल्ली: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर (IIT Kanpur) द्वारा कल यानी 23 अप्रैल को सुबह 10 बजे से संयुक्त प्रवेश परीक्षा - एडवांस्ड 2025 (JEE Advanced 2025) के लिए पंजीकरण विंडो खोल दी जाएगी। पात्र कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर जेईई एडवांस 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
जेईई मेन में शीर्ष ढाई लाख रैंक लाने वाले उम्मीदवार ही जेईई एडवांस में शामिल होने के लिए पात्र होते हैं। हालांकि, इस बार जेईई एडवांस के लिए 2,50,236 कैंडिडेट पात्र है। जेईई एडवांस 2025 पंजीकरण की अंतिम तिथि 2 मई और शुल्क भुगतान के लिए उम्मीदवारों को 5 मई तक का समय दिया गया है।
एग्जाम शेड्यूल के अनुसार, जेईई एडवांस 2025 एग्जाम 18 मई को दो पेपरों के लिए आयोजित की जाएगी। जेईई एडवांस 2025 पेपर 1 का समय सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक और पेपर 2 का समय दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक है। जेईई एडवांस 2025 एडमिट कार्ड 11 मई को जारी किया जाएगा।
सभी वर्ग की महिला उम्मीदवारों और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट के लिए आवेदन शुल्क 1600 रुपए तथा अन्य सभी श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क 3200 रुपए है। वहीं, सार्क देशों में रहने वाले विदेशी उम्मीदवारों को 100 यूएस डॉलर तथा नॉन-सार्क देशों के विदेशी कैंडिडेट को 200 यूएस डॉलर का भुगतान करना होगा।
जेईई एडवांस 2025 परीक्षा में उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों के लिए पेपर-1 और पेपर-2 का प्रैक्टिस टेस्ट लिंक https://jeeadv.ac.in/ पर उपलब्ध करा दिया गया है। जेईई एडवांस के माध्यम से न्यूनतम कटऑफ अंक हासिल करने वाले उम्मीदवारों को जोसा काउंसलिंग के माध्यम से आईआईटी संस्थानों में बीटेक प्रोग्राम में प्रवेश दिया जाता है।
जेईई मेन में शीर्ष 2.5 लाख रैंक में शामिल कैंडिडेट नीचे बताए गए चरणों का पालन करके आसानी से जेईई एडवांस के लिए आवेदन कर सकते हैं: