JEE Advanced 2025 Guidelines: जेईई एडवांस्ड एग्जाम का कल 2 शिफ्ट में आयोजन, जानें टाइमिंग, गाइडलाइन, ड्रेस कोड

जेईई एडवांस्ड परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी और प्रत्येक पेपर 3 घंटे का होगा। दिव्यांग उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए 4 घंटे का समय दिया जाएगा।

जेईई एडवांस्ड 2025 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड में दिए गए निर्देशों का पालन करना होगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
जेईई एडवांस्ड 2025 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड में दिए गए निर्देशों का पालन करना होगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Santosh Kumar | May 17, 2025 | 06:45 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर द्वारा जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा कल यानी 18 मई 2025 को दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। परीक्षा में देशभर से लाखों छात्र शामिल होने जा रहे हैं। परीक्षा का पहला पेपर सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरा पेपर दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा। जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड में दिए गए निर्देशों का पालन करना होगा।

उम्मीदवारों को जेईई एडवांस के दोनों पेपर में शामिल होना अनिवार्य है। अगर कोई उम्मीदवार केवल एक पेपर में शामिल होता है, तो उसकी उपस्थिति मान्य नहीं मानी जाएगी। जेईई एडवांस परीक्षा का माध्यम हिंदी और अंग्रेजी होगा।

JEE Advanced 2025 Admit Card: एडमिट कार्ड लाना न भूलें

जेईई मेन 2024 उत्तीर्ण करने वाले शीर्ष 2.5 लाख उम्मीदवार एडवांस्ड परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे। अधिकांश उम्मीदवार यूपी से हैं, इसके बाद महाराष्ट्र और तेलंगाना हैं। एडमिट कार्ड वेबसाइट jeeadv.ac.in पर उपलब्ध है।

अभ्यर्थी जेईई एडवांस्ड 2025 एडमिट कार्ड पहले ही डाउनलोड कर लें और उसमें दी गई जानकारी जैसे परीक्षा केंद्र, समय और दिशा-निर्देश ध्यान से पढ़ लें। एडमिट कार्ड के बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

JEE Advanced 2025: प्रत्येक पेपर 3 घंटे की अवधि का होगा

जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी और इसमें दो पेपर होंगे, प्रत्येक पेपर 3 घंटे की अवधि का होगा। दोनों पेपर में फिजिक्स, केमिस्ट्री और गणित से प्रश्न होंगे। जेईई एडवांस्ड में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है।

जेईई एडवांस्ड परीक्षा के लिए दिव्यांग उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए 4 घंटे का समय दिया जाएगा। परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए आवश्यक दस्तावेजों में जेईई एडवांस्ड 2025 एडमिट कार्ड और एक वैध फोटो पहचान पत्र शामिल है।

Also readJEE Advanced 2025: जेईई एडवांस्ड पास करने के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें कैटेगरी वाइज कटऑफ अंक

JEE Advanced 2025 Exam Guidelines: परीक्षा दिशानिर्देश

जेईई एडवांस्ड 2025 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर निम्नलिखित दिशानिर्देशों का पालन करना होगा-

  • जेईई एडवांस्ड एडमिट कार्ड और फोटो पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, आदि) लाना अनिवार्य है।
  • एक पारदर्शी पानी की बोतल और लेखन सामग्री (जैसे पेन और पेंसिल) ला सकते हैं।
  • उम्मीदवारों को हल्के रंग के, आधी आस्तीन वाले और आरामदायक कपड़े पहनने की सलाह दी जाती है।
  • बड़े बटन वाले कपड़े, जूते, गहने, धातु की वस्तुएं, धार्मिक धागे या ताबीज पहनने से बचें।
  • परीक्षा के दिन चप्पल या सैंडल पहनना बेहतर है।
  • परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच, ब्लूटूथ डिवाइस, कैलकुलेटर अन्य प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण सख्त वर्जित हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications