जेएसी दिल्ली काउंसलिंग राउंड 5 में सीट पाने वाले उम्मीदवारों को समय पर शुल्क का भुगतान करके दस्तावेज सत्यापन के लिए उपस्थित होना होगा।
Santosh Kumar | July 15, 2025 | 05:16 PM IST
नई दिल्ली: संयुक्त प्रवेश समिति (जेएसी) दिल्ली ने बीटेक और बीआर्क कार्यक्रमों के लिए राउंड 5 सीट आवंटन का परिणाम घोषित कर दिया है। उम्मीदवार अपने जेईई मेन आवेदन संख्या और पासवर्ड का उपयोग करके आधिकारिक वेबसाइट jacdelhi.admissions.nic.in पर लॉग इन करके सीट आवंटन स्टेटस देख सकते हैं। जेएसी दिल्ली काउंसलिंग राउंड 5 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट चेक करने की प्रक्रिया लेख में आगे बताई गई है।
जेएसी दिल्ली काउंसलिंग राउंड 5 सीट आवंटन में आवंटित संस्थानों और पाठ्यक्रमों का विवरण शामिल है। जेएसी दिल्ली 2025 राउंड 1, 2, 3 और 4 सीट आवंटन की घोषणा क्रमशः 9, 24 और 30 जून और 8 जुलाई को की गई।
जेएसी काउंसलिंग 2025 के राउंड 5 में सीट पाने वाले अभ्यर्थियों को संबंधित कॉलेज या यूनिवर्सिटी में सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच जाकर अपने डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवाने होंगे। इसके लिए सबसे पहले सीट स्वीकृति शुल्क का भुगतान करना जरूरी है।
अगर दस्तावेजों में कोई गलती पाई जाती है तो उस अभ्यर्थी का एडमिशन रद्द कर दिया जाएगा। जो छात्र अपनी सीट से संतुष्ट होंगे उन्हें 1,03,000 रुपये सीट स्वीकृति फीस देनी होगी। समिति जेएसी काउंसलिंग के 5 राउंड आयोजित किए।
अधिकारी सभी दस्तावेजों और भुगतान की स्थिति की जांच करेंगे। उम्मीदवार 17 जुलाई रात 10:30 बजे तक आवंटित सीट को फ्रीज कर सकते हैं। सीट फ्रीज करने का मतलब है कि वे अपनी सीट या संस्थान में कोई अपग्रेडेशन नहीं चाहते हैं।
उम्मीदवार नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से जेएसी दिल्ली 2025 काउंसलिंग राउंड 5 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट चेक कर सकते हैं-
जेएसी दिल्ली काउंसलिंग 2025 के राउंड 5 में सीट पाने वाले उम्मीदवारों को समय पर शुल्क का भुगतान करके दस्तावेज सत्यापन के लिए उपस्थित होना होगा। यदि कोई उम्मीदवार ऐसा नहीं करता है तो उसकी प्रवेश प्रक्रिया रद्द कर दी जाएगी।