Saurabh Pandey | May 2, 2025 | 05:09 PM IST | 2 mins read
प्राधिकरण उन उम्मीदवारों के लिए काउंसलिंग आयोजित करेगा, जिन्होंने जेएसी चंडीगढ़ 2025 कटऑफ को पार कर लिया है। उम्मीदवारों को जेएसी चंडीगढ़ 2025 चॉइस फिलिंग के दौरान कॉलेज के विकल्प जमा करने होंगे।
नई दिल्ली : चंडीगढ़ इंजीनियरिंग और आर्किटेक्चर काउंसलिंग समिति ने जेएसी चंडीगढ़ बी.टेक काउंसलिंग 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jacchd.admissions.nic.in पर जाकर काउंसलिंग कार्यक्रम देख और डाउनलोड कर सकते हैं।
जेएसी चंडीगढ़ बी.टेक काउंसलिंग 2025 के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 29 अप्रैल से शुरू हो चुकी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 21 जून 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करेक्शन विंडो 22 से 23 जून तक खुली रहेगी।
जेएसी चंडीगढ़ बी.टेक काउंसलिंग 2025 के लिए डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन 2 मई से 21 जून 2025 (सुधार विंडो खुलने से पहले) 24 जून से 30 जून 2025 (सुधार विंडो बंद होने के बाद) तक होगा।
जेएसी चंडीगढ़ बी.टेक काउंसलिंग 2025 के पहले राउंड की चॉइस फिलिंग 5 से 7 जुलाई तक होगी। मॉक काउंसलिंग का रिजल्ट 8 जुलाई को जारी होगा। अभ्यर्थियों द्वारा विकल्प लॉक करने की प्रक्रिया 9 से 10 जुलाई 2025 तक होगी। पहले राउंड का सीट आवंटन 11 जुलाई 2025 को होगा। ऑनलाइन शुल्क जमा करना और अगले राउंड में भाग लेने की इच्छा 11 जुलाई से 14 जुलाई तक रहेगी। सीट आवंटन के पहले राउंड के बाद नाम वापसी 15 जुलाई तक होगी।
Also read JEE Advanced 2025: जेईई एडवांस्ड पास करने के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें कैटेगरी वाइज कटऑफ अंक
प्राधिकरण उन उम्मीदवारों के लिए काउंसलिंग आयोजित करेगा, जिन्होंने जेएसी चंडीगढ़ 2025 कटऑफ को पार कर लिया है। उम्मीदवारों को जेएसी चंडीगढ़ 2025 चॉइस फिलिंग के दौरान कॉलेज के विकल्प जमा करने होंगे। उम्मीदवारों द्वारा प्रस्तुत प्राथमिकताओं के आधार पर, प्राधिकरण JAC चंडीगढ़ 2025 सीट आवंटन जारी करेगा। काउंसलिंग जेईई मेन स्कोर, चॉइस-फिलिंग और सीट उपलब्धता के आधार पर होगी।