इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (इसरो) में साइंटिस्ट, टेक्निकल असिस्टेंट, फायरमैन, कुक व वाहन ड्राइवर समेत 224 पदों पर भर्ती के लिए 27 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं।
Abhay Pratap Singh | January 26, 2024 | 02:25 PM IST
नई दिल्ली: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने साइंटिस्ट/इंजीनियर, टेक्निकल असिस्टेंट व वाहन ड्राइवर समेत अन्य पदों के लिए 224 रिक्तियों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। उम्मीदवार 27 जनवरी 2024 से आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 फरवरी निर्धारित की गई है।
इसरो भर्ती 2024 अभियान के तहत साइंटिस्ट इंजीनियर के 5 पद, टेक्निकल असिस्टेंट के 55 पद, साइंटिफिक असिस्टेंट व हल्का वाहन ड्राइवर के 6-6 पद, फायरमैन ए के 3 पद, कुक के 4 पद, भारी वाहन ड्राइवर के 2 पद, लाइब्रेरी असिस्टेंट के 1 पद व टेक्नीशिन/ड्राफ्टमैन के 142 पद भरे जाएंगे।
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष व अधिकतम आयु पदों के अनुसार 25/ 28/ 30 व 35 वर्ष तय की गई है। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों से 250 रुपये आवेदन शुल्क व 750 रुपये प्रोसेसिंग फीस के रूप में लिया जाएगा।
साइंटिस्ट इंजीनियर के लिए बीटेक और एमटेक की इंजीनियरिंग डिग्री, टेक्निकल असिस्टेंट के लिए संबंधित इंजीनियरिंग विषय से डिप्लोमा, साइंटिस्ट असिस्टेंट के लिए बीएससी की डिग्री, लाइब्रेरी अस्सिटेंट के लिए डिप्लोमा इन पोस्ट ग्रेजुएट, टेक्नीशियन के लिए 10वीं पास और आईटीआई संबंधित विषय से डिप्लोमा व फायरमैन, कुक और ड्राइवर के लिए 10वीं पास शैक्षिक योग्यता मांगी गई है।
इन पदों पर लिखित परीक्षा व साक्षात्कार के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह वेतन के रूप में 65,554 रुपये से 81,906 रुपये तक भुगतान किया जाएगा। इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.ursc.gov.in या isro.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।
भारत में पहली बार वर्ष 1954 में पद्म पुरस्कारों की शुरुआत हुई थी। ऑर्ट क्षेत्र में यूपी के खलील अहमद व नसीम बानो समेत 110 हस्तियों को पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
Abhay Pratap Singh