ISRO Recruitment 2024: इसरो में साइंटिस्ट व वाहन ड्राइवर समेत 224 पदों पर निकली भर्तियां, 16 फरवरी अंतिम तिथि

इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (इसरो) में साइंटिस्ट, टेक्निकल असिस्टेंट, फायरमैन, कुक व वाहन ड्राइवर समेत 224 पदों पर भर्ती के लिए 27 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं।

आवेदन प्रक्रिया 27 जनवरी 2024 से शुरू होगी। (स्त्रोत- आधिकारिक वेबसाइट)आवेदन प्रक्रिया 27 जनवरी 2024 से शुरू होगी। (स्त्रोत- आधिकारिक वेबसाइट)

Abhay Pratap Singh | January 26, 2024 | 02:25 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने साइंटिस्ट/इंजीनियर, टेक्निकल असिस्टेंट व वाहन ड्राइवर समेत अन्य पदों के लिए 224 रिक्तियों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। उम्मीदवार 27 जनवरी 2024 से आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 फरवरी निर्धारित की गई है।

इसरो भर्ती 2024 अभियान के तहत साइंटिस्ट इंजीनियर के 5 पद, टेक्निकल असिस्टेंट के 55 पद, साइंटिफिक असिस्टेंट व हल्का वाहन ड्राइवर के 6-6 पद, फायरमैन ए के 3 पद, कुक के 4 पद, भारी वाहन ड्राइवर के 2 पद, लाइब्रेरी असिस्टेंट के 1 पद व टेक्नीशिन/ड्राफ्टमैन के 142 पद भरे जाएंगे।

Background wave

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष व अधिकतम आयु पदों के अनुसार 25/ 28/ 30 व 35 वर्ष तय की गई है। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों से 250 रुपये आवेदन शुल्क व 750 रुपये प्रोसेसिंग फीस के रूप में लिया जाएगा।

साइंटिस्ट इंजीनियर के लिए बीटेक और एमटेक की इंजीनियरिंग डिग्री, टेक्निकल असिस्टेंट के लिए संबंधित इंजीनियरिंग विषय से डिप्लोमा, साइंटिस्ट असिस्टेंट के लिए बीएससी की डिग्री, लाइब्रेरी अस्सिटेंट के लिए डिप्लोमा इन पोस्ट ग्रेजुएट, टेक्नीशियन के लिए 10वीं पास और आईटीआई संबंधित विषय से डिप्लोमा व फायरमैन, कुक और ड्राइवर के लिए 10वीं पास शैक्षिक योग्यता मांगी गई है।

इन पदों पर लिखित परीक्षा व साक्षात्कार के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह वेतन के रूप में 65,554 रुपये से 81,906 रुपये तक भुगतान किया जाएगा। इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.ursc.gov.in या isro.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications