Interim Budget 2024: अंतरिम बजट 2024 संसद में पेश, 3000 ITI स्थापित, करोड़ों युवाओं को ट्रेनिंग, मुख्य बातें

स्किल इंडिया मिशन के तहत 1.4 करोड़ युवाओं को प्रशिक्षित किया गया है। नई शिक्षा नीति 2020 के जरिये देश की शिक्षा में परिवर्तनकारी सुधारों की शुरुआत हो रही है।

अंतरिम बजट 2024 संसद में पेश (संसद टीवी)
अंतरिम बजट 2024 संसद में पेश (संसद टीवी)

Santosh Kumar | February 1, 2024 | 01:38 PM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतरिम बजट संसद में पेश किया। वित्त मंत्री ने अंतरिम बजट भाषण में कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था में पिछले 10 वर्षों में गहरा सकारात्मक परिवर्तन देखा गया है। नई शिक्षा नीति 2020 के जरिये देश की शिक्षा क्रांति में परिवर्तनकारी सुधारों की शुरुआत हो रही है।

वित्त मंत्री ने कहा कि पीएम मुद्रा योजना ने युवाओं की उद्यमशीलता आकांक्षाओं के लिए 22.5 लाख करोड़ रुपये के 43 करोड़ ऋण को मंजूरी दी है। मंत्री ने कहा, जब से भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार सत्ता में आई है, रोजगार और उद्यमिता के लिए स्थितियां बनी हैं।

स्किल इंडिया मिशन के तहत 1.4 करोड़ युवाओं को प्रशिक्षित किया गया है। इसके अलावा देश में 3000 नये आईटीआई स्थापित किये गये हैं। बड़ी संख्या में संस्थागत उच्च शिक्षा, अर्थात् 7 आईआईटी, 16 आईआईआईटी, 7 आईआईएम, 15 एम्स और 390 विश्वविद्यालय स्थापित किए गए हैं।

महिला उद्यमियों को 30 करोड़ रुपये का मुद्रा ऋण भी दिया गया है। इसके साथ ही 10 वर्षों में उच्च शिक्षा में महिला नामांकन में 28% की वृद्धि हुई है। स्टीम पाठ्यक्रमों में 43% नामांकन लड़कियों और महिलाओं का है, जो दुनिया में सबसे अधिक में से एक है।

Also readEducation Budget 2024: अंतरिम बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नए मेडकल कॉलेज खोलने की घोषणा की

निर्मला सीतारमण ने कहा कि प्रारंभिक शिक्षा की देखभाल और विकास को बेहतर बनाया जाएगा। सक्षम आंगनवाड़ी और पीएम पोषण 2.0 के तहत आंगनबाड़ियों के उन्नयन में तेजी लाई जाएगी। इसके अतिरिक्त, आयुष्मान भारत के तहत स्वास्थ्य देखभाल कवर सभी आशा कार्यकर्ताओं, सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायकों तक बढ़ाया जाएगा।

केंद्रीय वित्त मंत्री ने देश में मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार योजनाएं बना रही है। इस उद्देश्य को हासिल करने के लिए एक समिति का गठन किया जाएगा।

जानकारी के लिए बता दें कि निर्मला सीतारमण ने Interim Budget 2024 इसलिए पेश किया है क्योंकि मौजूदा सरकार का कार्यकाल जल्द ही खत्म हो रहा है। पूर्ण बजट 2024 नई सरकार के गठन के बाद जुलाई 2024 में पेश किया जाएगा। संसद का बजट सत्र 9 फरवरी तक चलेगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications