Abhay Pratap Singh | August 29, 2024 | 02:45 PM IST | 2 mins read
आईओबी अप्रेंटिसशिप भर्ती 2024 के माध्यम से उत्तर प्रदेश में 18 और बिहार व मध्य प्रदेश में 7-7 पदों को भरा जाएगा।
नई दिल्ली: इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) ने देश के विभिन्न शहरों में स्थित अपनी शाखाओं में अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। आईओबी अप्रेटिंस भर्ती 2024 के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट bfsissc.com पर जाकर आखिरी तिथि या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
इंडियन ओवरसीज बैंक भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 अगस्त से ऑनलाइन माध्यम में शुरू की गई है। उम्मीदवार अंतिम तिथि 10 सितंबर तक आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन के लिए पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों को 472 रुपये, फीमेल/ एससी/ एसटी को 708 रुपये और सामान्य/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस को 944 रुपये शुल्क देना होगा।
इस भर्ती अभियान के माध्यम से इंडियन ओवरसीज बैंक में अप्रेंटिसशिप की कुल 550 रिक्तियों को भरा जाएगा। इनमें से सबसे अधिक 57 पद तमिलनाडु में भरे जाएंगे। जबकि उत्तर प्रदेश में 18, बिहार व मध्य प्रदेश में 7-7, आंध्र प्रदेश में 22 और महाराष्ट्र व दिल्ली में 17-17 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।
आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से स्नातक (ग्रेजुएशन) की डिग्री होनी चाहिए। उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 1 अगस्त 2024 से की जाएगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए https://www.iob.in/Careers पर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
इंडियन ओवरसीज बैंक अप्रेंटिस भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन, मेडिकल परीक्षण और व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। मेट्रो सिटी के लिए चयनित उम्मीदवारों को 15,000 रुपये प्रतिमाह और सेमी अर्बन/ रूरल के लिए 10,000 रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड दिया जाएगा।
उम्मीदवार नीचे बताए गए चरणों का पालन करके आसानी से आईओबी अप्रेंटिसशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं:
सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के नियोक्ताओं ने कहा था कि इन कर्मचारियों की जातियां और जनजातियां अब अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों का हिस्सा नहीं हैं, इसलिए उन्हें नौकरियों में बने रहने की अनुमति नहीं दी जा सकती।
Press Trust of India