आर्मी टीजीसी पद के लिए चयन प्रक्रिया तीन चरणों में होगी। उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग, एसएसबी साक्षात्कार और मेडिकल टेस्ट के आधार पर की जाएगी।
Saurabh Pandey | September 20, 2024 | 01:05 PM IST
नई दिल्ली : भारतीय सेना ने 141वें तकनीकी स्नातक पाठ्यक्रम (टीजीसी-141) के लिए इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। भारतीय सेना में स्थायी कमीशन के लिए पाठ्यक्रम जुलाई 2025 में भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए), देहरादून में शुरू होगा।
इंडियन आर्मी टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स 141 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इंडियन आर्मी की ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर 17 अक्टूबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदव कर सकते हैं।
इंडियन आर्मी टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स 141 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 20 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयुसीमा में नियमों के मुताबिक छूट दी जाएगी।
आर्मी टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड/ ब्रांच में इंजीनियरिंग डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा जो अभ्यर्थी इंजीनियरिंग के अंतिम वर्ष या सेमेस्टर में पढ़ाई कर रहे हैं, वे भी इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आर्मी टीजीसी के तहत चयनित उम्मीदवारों को पाठ्यक्रम शुरू होने की तारीख या आईएमए, देहरादून में रिपोर्टिंग की तारीख, जो भी बाद में हो, से लेफ्टिनेंट के पद पर परिवीक्षा पर शॉर्ट सर्विस कमीशन दिया जाएगा। उम्मीदवार प्रशिक्षण अवधि के दौरान लेफ्टिनेंट को दिए जाने वाले पूरे वेतन और भत्ते का हकदार होगा। प्रशिक्षण के सफल समापन के बाद वेतन और भत्ते का भुगतान किया जाएगा। प्रशिक्षण के समापन पर कैडेटों को सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर स्थायी कमीशन दिया जाएगा।
भारतीय सेना में स्थायी कमीशन के लिए भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए), देहरादून में जुलाई 2025 में शुरू होने वाले 141वें तकनीकी स्नातक पाठ्यक्रम (टीजीसी-141) के लिए पात्र अविवाहित पुरुष इंजीनियरिंग स्नातकों से आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। पद का नाम और रिक्तियों की संख्या नीचे दी गई है।
भारतीय सेना में टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स (TGC) के जरिए खासतौर से इंजीनियरिंग क्षेत्र में विभिन्न पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाता है। इस भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों को इंडियन मिलिट्री एकेडमी (IMA) में 12 महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी। जिसके बाद उम्मीदवारों को शॉर्ट सर्विस कमीशन के तहत भारतीय सेना में सीधे लेफ्टिनेंट के पद पर नियुक्त किया जाएगा।