India Post GDS Result 2024: इंडिया पोस्ट जीडीएस मेरिट लिस्ट 2 जारी, indiapostgdsonline.gov.in से करें चेक

Santosh Kumar | September 17, 2024 | 10:39 PM IST | 1 min read

इंडिया पोस्ट जीडीएस 2024 मेरिट सूची 2 में शामिल उम्मीदवारों को जीडीएस पद की अंतिम नियुक्ति के लिए दस्तावेज सत्यापन में शामिल होना होगा।

इस भर्ती अभियान के तहत देशभर में 44,228 ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस) के पद भरे जाने हैं। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
इस भर्ती अभियान के तहत देशभर में 44,228 ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस) के पद भरे जाने हैं। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: इंडिया पोस्ट ने ग्रामीण डाक सेवक पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों की दूसरी मेरिट सूची जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने इंडिया पोस्ट जीडीएस पदों के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in की मदद से परिणाम देख सकते हैं। हरियाणा और जम्मू और कश्मीर को छोड़कर सभी सर्किलों के लिए इंडिया पोस्ट जीडीएस मेरिट लिस्ट 2 जारी की गई है।

इंडिया पोस्ट ने आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पूर्वोत्तर, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल डाक सर्किलों के लिए मेरिट सूची प्रकाशित की है।

India Post GDS Result 2024: आगे की प्रक्रिया

जिन उम्मीदवारों का नाम इंडिया पोस्ट जीडीएस दूसरी मेरिट सूची 2024 में है, उन्हें ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस) के पद पर अंतिम नियुक्ति के लिए दस्तावेज सत्यापन में शामिल होना होगा। इसके लिए तारीखों की जानकारी उम्मीदवारों के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए भेज दी जाएगी।

इस भर्ती अभियान के तहत देशभर में 44,228 ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस) के पद भरे जाने हैं। इन पदों के लिए चयन केवल उम्मीदवारों की 10वीं कक्षा के अंकों के आधार पर होगा। इसमें कोई इंटरव्यू या लिखित परीक्षा नहीं होगी। इन अंकों के आधार पर मेरिट सूची बनाई जाएगी।

Also readIndia Post GDS Result 2024: इंडिया पोस्ट जीडीएस रिजल्ट indiapostgdsonline.gov.in पर जारी, मेरिट लिस्ट करें चेक

India Post GDS 2024 Merit List 2: ऐसे करें चेक

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके इंडिया पोस्ट जीडीएस परिणाम 2024 की मेरिट सूची 2 देख सकते हैं-

  • आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं।
  • आपको जिस सर्किल का रिजल्ट देखना है, उस पर क्लिक करें।
  • नया पेज खुलेगा, पेज पर अपनी लॉगिन जानकारी दर्ज करें।
  • विवरण दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा, इसे डाउनलोड करें।
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications