इंडिया पोस्ट जीडीएस 2024 मेरिट सूची 2 में शामिल उम्मीदवारों को जीडीएस पद की अंतिम नियुक्ति के लिए दस्तावेज सत्यापन में शामिल होना होगा।
Santosh Kumar | September 17, 2024 | 10:39 PM IST
नई दिल्ली: इंडिया पोस्ट ने ग्रामीण डाक सेवक पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों की दूसरी मेरिट सूची जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने इंडिया पोस्ट जीडीएस पदों के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in की मदद से परिणाम देख सकते हैं। हरियाणा और जम्मू और कश्मीर को छोड़कर सभी सर्किलों के लिए इंडिया पोस्ट जीडीएस मेरिट लिस्ट 2 जारी की गई है।
इंडिया पोस्ट ने आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पूर्वोत्तर, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल डाक सर्किलों के लिए मेरिट सूची प्रकाशित की है।
जिन उम्मीदवारों का नाम इंडिया पोस्ट जीडीएस दूसरी मेरिट सूची 2024 में है, उन्हें ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस) के पद पर अंतिम नियुक्ति के लिए दस्तावेज सत्यापन में शामिल होना होगा। इसके लिए तारीखों की जानकारी उम्मीदवारों के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए भेज दी जाएगी।
इस भर्ती अभियान के तहत देशभर में 44,228 ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस) के पद भरे जाने हैं। इन पदों के लिए चयन केवल उम्मीदवारों की 10वीं कक्षा के अंकों के आधार पर होगा। इसमें कोई इंटरव्यू या लिखित परीक्षा नहीं होगी। इन अंकों के आधार पर मेरिट सूची बनाई जाएगी।
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके इंडिया पोस्ट जीडीएस परिणाम 2024 की मेरिट सूची 2 देख सकते हैं-