इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती 2024 के तहत उम्मीदवारों का चयन मेरिट और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जाएगा।
Abhay Pratap Singh | June 30, 2024 | 06:40 PM IST
नई दिल्ली: भारतीय डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए शॉर्ट नोटिस जारी की गई है। इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती 2024 के लिए 15 जुलाई से ऑनलाइन माध्यम में आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर अंतिम तिथि या उससे पहले आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के तहत भारतीय डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस) के 35 हजार रिक्त पदों को भरा जाएगा।
भारतीय डाक जीडीएस भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं की परीक्षा पास हो। साथ ही, हाई स्कूल में एक विषय मातृभाषा का होना अनिवार्य है। इसके अलावा, उम्मीदवार को कंप्यूटर का ज्ञान होने के साथ साइकिल चलाना आना चाहिए।
आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में सरकारी नियमानुसार छूट दी जाएगी। भारतीय डाक विभाग भर्ती 2024 से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट अधिसूचना देख सकते हैं।
इंडिया पोस्ट ऑफिस जीडीएस भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। जबकि, अनुसूचित जाति (एससी)/ अनुसूचित जनजाति(एसटी) और पीडब्ल्यूडी श्रेणी के आवेदकों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है।
भारतीय डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवक के रिक्त पदों पर उम्मीदवारों का चयन मेरिट और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जाएगा। जीडीएस पद पर चयनित उम्मीदवारों को 12,000 रुपये से 16,000 रुपये तक का मासिक वेतन दिया जाएगा। इंडिया पोस्ट ऑफिस में जीडीएस भर्ती 2024 से जुड़ी अधिसूचना 25 जून को जारी की गई।
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर ऑनलाइन माध्यम में आवेदन कर सकते हैं: