IIT मद्रास और THSTI फरीदाबाद ने बनाया AI मॉडल, मिलेगी प्रसव तिथि की अधिक सटीक जानकारी

Santosh Kumar | February 26, 2024 | 01:55 PM IST | 2 mins read

​'गर्भिणी-GA2' भारतीय जनसंख्या डेटा का उपयोग करके विकसित और मान्य किया जाने वाला पहला अंतिम-तिमाही जीए अनुमान मॉडल है।

IIT मद्रास और THSTI फरीदाबाद ने बनाया AI मॉडल (आधिकारिक)
IIT मद्रास और THSTI फरीदाबाद ने बनाया AI मॉडल (आधिकारिक)

नई दिल्ली: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (आईआईटी मद्रास) और ट्रांसलेशनल हेल्थ साइंस एंड टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट (टीएचएसटीआई), फरीदाबाद के शोधकर्ताओं ने गर्भिणी-GA2 के रूप में एक नया एआई मॉडल विकसित किया है। ये मॉडल दूसरी और तीसरी तिमाही में गर्भवती महिला में भ्रूण की उम्र का सटीक अनुमान लगाएगा। यह भारत का पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) मॉडल है जो इस काम में योगदान देगा।

गर्भिणी-GA2 मॉडल को 'इंटरडिसिप्लिनरी ग्रुप फॉर एडवांस्ड रिसर्च ऑन बर्थ आउटकम्स-डीबीटी इंडिया इनिशिएटिव (गर्भ-इनि)' कार्यक्रम के हिस्से के रूप में विकसित किया है। यह गर्भवती महिलाओं की उचित देखभाल और सटीक प्रसव तिथि के बारे में अधिक जानकारी देगा।

GA मॉडल के सबसे महत्वपूर्ण लाभ

'गर्भिणी-GA2' भारतीय जनसंख्या डेटा का उपयोग करके विकसित और मान्य किया जाने वाला पहला अंतिम-तिमाही जीए अनुमान मॉडल है। इसके निम्नलिखित लाभ इस प्रकार हैं-

  • इस GA मॉडल के माध्यम से भ्रूण की आयु विकसित पश्चिमी आबादी के एक सूत्र उपयोग करके निर्धारित की जाती है।
  • भारत में, गर्भावस्था के बाद के दौरान भ्रूण के विकास में भिन्नता होने के कारण, इनके गलत होने की संभावना होती है।
  • 'गर्भिणी-जीए2' भारतीय आबादी के लिए भ्रूण की उम्र का सटीक अनुमान लगाता है, जिससे त्रुटि लगभग तीन गुना कम हो जाती है।
  • यह जीए मॉडल प्रसूति विशेषज्ञों और नवजात शिशुओं द्वारा दी जाने वाली देखभाल में सुधार कर सकता है, जिससे भारत में मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी आएगी।

Also readIIT Madras Zanzibar: आईआईटी मद्रास ज़ांज़ीबार ने डेटा साइंस, एआई बैच के लिए खोले आवेदन, जानें प्रक्रिया

इस रिसर्च का स्वागत करते हुए, भारत सरकार के जैव प्रौद्योगिकी विभाग (डीबीटी) के सचिव डॉ. राजेश गोखले ने कहा, "गर्भ-आईएनआई डीबीटी का एक प्रमुख कार्यक्रम है, और गर्भकालीन आयु का अनुमान लगाने के लिए इन जनसंख्या-विशिष्ट मॉडलों का विकास सराहनीय है।" इन मॉडलों को पूरे देश में मान्य किया जा रहा है।

बता दें कि यह शोध डॉ. हिमांशु सिन्हा, एसोसिएट प्रोफेसर, भूपत और ज्योति मेहता स्कूल ऑफ बायोसाइंसेज, जैव प्रौद्योगिकी विभाग, आईआईटी मद्रास, डॉ. शिंजिनी भटनागर और THSTI फरीदाबाद के प्रोफेसर द्वारा किया गया था।

[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications