NIACL Assistant Admit Card 2024: एनआईएसीएल असिस्टेंट भर्ती एडमिट कार्ड newindia.co.in जारी, ऐसे करें डाउनलोड

एनआईएसीएल सहायक भर्ती अभियान के तहत 300 रिक्तियां जारी की गई हैं। इसके लिए प्रारंभिक परीक्षा 2 मार्च को आयोजित की जाएगी।

एनआईएसीएल असिस्टेंट भर्ती एडमिट कार्ड जारी (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)
एनआईएसीएल असिस्टेंट भर्ती एडमिट कार्ड जारी (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)

Santosh Kumar | February 26, 2024 | 11:08 AM IST

नई दिल्ली: न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (एनआईएसीएल) ने असिस्टेंट भर्ती 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन पत्र जमा किया था, वे NIACL की आधिकारिक वेबसाइट newindia.co.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। असिस्टेंट भर्ती परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी।

प्रारंभिक परीक्षा के लिए अपने कॉल लेटर तक पहुंचने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे पंजीकरण संख्या या रोल नंबर और जन्म तिथि या पासवर्ड का उपयोग करना आवश्यक है। बता दें कि एनआईएसीएल सहायक भर्ती अभियान के तहत 300 रिक्तियां जारी की गई हैं।

चयन प्रक्रिया की बात करें तो प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को ही मुख्य परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा। इसके बाद अंतिम चयन से पहले उम्मीदवारों को क्षेत्रीय भाषा परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

NIACL Assistant Admit Card: डाउनलोड प्रक्रिया

NIACL Assistant Admit Card 2024 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान चरणों का पालन कर सकते हैं।

  • अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट newindia.co.in पर जाएं।
  • ऊपर दिये गए, 'Quick Help' अनुभाग में 'Recruitment' पर क्लिक करें।
  • अब 'ASSISTANT RECRUITMENT EXERCISE - 2023' पर जाएं।
  • यहां अपना लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे पंजीकरण नंबर, पासवर्ड, सत्यापन पिन दर्ज करें।
  • NIACL Assistant Admit Card स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए इसे डाउनलोड करें।

NIACL Assistant Exam Pattern: परीक्षा पैटर्न

प्रारंभिक परीक्षा 2 मार्च को 1 घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी। परीक्षा में तीन खंडों में कुल 100 एमसीक्यू प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसमें उम्मीदवार को अंग्रेजी भाषा, तर्क क्षमता और संख्यात्मक क्षमता पर प्रश्नों का उत्तर देना होगा। तीनों खंडों के लिए अधिकतम अंक 100 हैं। एनआईएसीएल सहायक परीक्षा 2024 में नकारात्मक अंकन का भी प्रावधान होगा। गलत उत्तर के लिए ¼ अंक काटा जाएगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications