Abhay Pratap Singh | November 15, 2024 | 01:01 PM IST | 2 mins read
पात्रता मानदंड पूरा करने वाले आईआईटी मद्रास के बीएस (डेटा साइंस एंड एप्लीकेशन) छात्र आईआईटी पलक्कड़ में पाठ्यक्रम लेकर अपनी क्रेडिट आवश्यकताओं को पूरा कर सकते हैं।
नई दिल्ली: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (IIT Madras) और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान पलक्कड़ (IIT Palakkad) ने रिसोर्स, रिसर्च इंटर्नशिप और इमर्सिव समर प्रोग्राम के माध्यम से छात्रों के लिए शैक्षिक अवसरों को बढ़ाने के लिए ‘सहयोगात्मक शैक्षणिक पहल’ की शुरुआत की है। इस सहयोग समझौते का उद्देश्य दोनों संस्थानों की शक्तियों का लाभ उठाना तथा आईआईटी मद्रास में बैचलर ऑफ साइंस (बीएस) और आईआईटी पलक्कड़ में स्नातक प्रोग्राम में नामांकित छात्रों के लिए सीखने के अनुभव को व्यापक बनाना है।
संस्थान ने जून 2020 में डेटा साइंस और अनुप्रयोग कार्यक्रम में अपना 4 वर्षीय बीएस प्रोग्राम शुरू किया था। यह कार्यक्रम व्यक्तिगत मूल्यांकन द्वारा पूरक ऑनलाइन सामग्री वितरण के माध्यम से उच्च गुणवत्ता वाला प्रशिक्षण प्रदान करता है। आज तक 30,000 से अधिक छात्र इस कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं।
आईआईटी मद्रास के निदेशक प्रोफेसर वी. कामकोटि ने कहा, “आईआईटी पलक्कड़ के साथ यह पहल लक्ष्यों तक पहुंचने की दिशा में एक बहुत ही महत्वपूर्ण कदम है।” वहीं, आईआईटी पलक्कड़ के निदेशक प्रो ए. शेषाद्री शेखर ने कहा, “आईआईटी मद्रास के साथ यह सहयोग एक मजबूत आधार तैयार करेगा जो छात्रों को उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए आवश्यक कौशल, अंतर्दृष्टि और नेटवर्क से लैस करेगा।”
Also readIIT Madras Pravartak ने डेटाबेस इंजीनियरिंग हैकथॉन में भाग लेने के लिए मांगे आवेदन, अंतिम तिथि 24
इस सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन पर गुरुवार (14 नवंबर 2024) को आईआईटी मद्रास के निदेशक प्रोफेसर वी. कामकोटि और आईआईटी पलक्कड़ के निदेशक प्रोफेसर ए. शेषाद्रि शेखर तथा दोनों संस्थानों के फैकल्टी मेंबर की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए।
आईटीबीपी भर्ती परीक्षा में दूरसंचार एवं इलेक्ट्रॉनिक्स से संबंधित विषयों में डिग्री धारकों को पांच अंक, डिप्लोमा प्रमाण पत्र धारकों को तीन अंक तथा आईटीआई प्रमाण पत्र धारकों को दो अंक की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
Abhay Pratap Singh