IIT Madras: आईआईटी मद्रास और आईआईटी पलक्कड़ ने ‘सहयोगात्मक शैक्षणिक पहल’ की शुरुआत की

Abhay Pratap Singh | November 15, 2024 | 01:01 PM IST | 2 mins read

पात्रता मानदंड पूरा करने वाले आईआईटी मद्रास के बीएस (डेटा साइंस एंड एप्लीकेशन) छात्र आईआईटी पलक्कड़ में पाठ्यक्रम लेकर अपनी क्रेडिट आवश्यकताओं को पूरा कर सकते हैं।

आईआईटी मद्रास के निदेशक प्रोफेसर वी. कामकोटि और आईआईटी पलक्कड़ के निदेशक प्रोफेसर ए. शेषाद्रि शेखर ने एमओयू साइन किया।
आईआईटी मद्रास के निदेशक प्रोफेसर वी. कामकोटि और आईआईटी पलक्कड़ के निदेशक प्रोफेसर ए. शेषाद्रि शेखर ने एमओयू साइन किया।

नई दिल्ली: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (IIT Madras) और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान पलक्कड़ (IIT Palakkad) ने रिसोर्स, रिसर्च इंटर्नशिप और इमर्सिव समर प्रोग्राम के माध्यम से छात्रों के लिए शैक्षिक अवसरों को बढ़ाने के लिए ‘सहयोगात्मक शैक्षणिक पहल’ की शुरुआत की है। इस सहयोग समझौते का उद्देश्य दोनों संस्थानों की शक्तियों का लाभ उठाना तथा आईआईटी मद्रास में बैचलर ऑफ साइंस (बीएस) और आईआईटी पलक्कड़ में स्नातक प्रोग्राम में नामांकित छात्रों के लिए सीखने के अनुभव को व्यापक बनाना है।

संस्थान ने जून 2020 में डेटा साइंस और अनुप्रयोग कार्यक्रम में अपना 4 वर्षीय बीएस प्रोग्राम शुरू किया था। यह कार्यक्रम व्यक्तिगत मूल्यांकन द्वारा पूरक ऑनलाइन सामग्री वितरण के माध्यम से उच्च गुणवत्ता वाला प्रशिक्षण प्रदान करता है। आज तक 30,000 से अधिक छात्र इस कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं।

आईआईटी मद्रास के निदेशक प्रोफेसर वी. कामकोटि ने कहा, “आईआईटी पलक्कड़ के साथ यह पहल लक्ष्यों तक पहुंचने की दिशा में एक बहुत ही महत्वपूर्ण कदम है।” वहीं, आईआईटी पलक्कड़ के निदेशक प्रो ए. शेषाद्री शेखर ने कहा, “आईआईटी मद्रास के साथ यह सहयोग एक मजबूत आधार तैयार करेगा जो छात्रों को उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए आवश्यक कौशल, अंतर्दृष्टि और नेटवर्क से लैस करेगा।”

Also readIIT Madras Pravartak ने डेटाबेस इंजीनियरिंग हैकथॉन में भाग लेने के लिए मांगे आवेदन, अंतिम तिथि 24

इस सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन पर गुरुवार (14 नवंबर 2024) को आईआईटी मद्रास के निदेशक प्रोफेसर वी. कामकोटि और आईआईटी पलक्कड़ के निदेशक प्रोफेसर ए. शेषाद्रि शेखर तथा दोनों संस्थानों के फैकल्टी मेंबर की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए।

The key features of this collaboration include: इस सहयोग की प्रमुख विशेषताएं

  1. आईआईटी पलक्कड़ पाठ्यक्रम से क्रेडिट ट्रांसफर - पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले आईआईटी मद्रास के बीएस (डेटा साइंस एंड एप्लीकेशन) छात्र आईआईटी पलक्कड़ में पाठ्यक्रम लेकर अपनी क्रेडिट आवश्यकताओं को पूरा कर सकते हैं। जिससे शैक्षणिक संसाधनों और विशेषज्ञता के आदान-प्रदान को बढ़ावा मिलेगा।
  2. आईआईटी पलक्कड़ के छात्रों के लिए आईआईटी मद्रास के पाठ्यक्रमों तक पहुंच - इस समझौता ज्ञापन से आईआईटी पलक्कड़ के स्नातक छात्रों को आईआईटी मद्रास बीएस कार्यक्रम से डेटा साइंस एंड प्रोग्रामिंग के पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने की अनुमति मिलती है, जिससे इन अत्याधुनिक कौशल तक समान पहुंच सुनिश्चित होती है।
  3. अतिरिक्त पहल के लिए समर्थन - इस सहयोग में स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम, इंटर्नशिप के अवसर और अन्य संयुक्त पहलुओं को भी शामिल किया गया है।
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications