IIT Jodhpur Recruitment 2024: आईआईटी जोधपुर में नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती, जानें आवेदन की प्रक्रिया

Saurabh Pandey | April 27, 2024 | 05:35 PM IST | 1 min read

आईआईटी जोधपुर नॉन टीचिंग भर्ती 2024 आवेदकों के पास पद के अनुसार आवश्यक विषयों में कम से कम 50-55 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए ।

आईआईटी जोधपुर में नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती चल रही है। (प्रतीकात्मक- शटरस्टॉक)
आईआईटी जोधपुर में नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती चल रही है। (प्रतीकात्मक- शटरस्टॉक)

नई दिल्ली : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान जोधपुर (आईआईटी जोधपुर) में गैर-शिक्षण/शैक्षणिक कर्मचारियों की भर्ती चल रही है। पात्र इच्छुक उम्मीदवार आईआईटी जोधपुर गैर-शिक्षण भर्ती 2024 के लिए आधिकारिक वेबसाइट iitj.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 7 मई 2024 तक है।

पदों का विवरण

आईआईटी जोधपुर गैर-शिक्षण भर्ती अधिसूचना के अनुसार वरिष्ठ तकनीकी सहायक, कनिष्ठ तकनीकी सहायक, तकनीकी अधीक्षक, उप रजिस्ट्रार, प्रबंधक और संस्थान के विभिन्न तकनीकी और प्रशासनिक विभागों सहित 122 पदों पर भर्ती के लिए प्रक्रिया चल रही है।

  • टेक्निकल - 74 पद
  • एडमिनिस्ट्रेटिव - 48 पद

IIT Jodhpur Recruitment 2024 शैक्षणिक योग्यता

आईआईटी जोधपुर नॉन टीचिंग भर्ती 2024 आवेदकों के पास पद के अनुसार आवश्यक विषयों में कम से कम 50-55 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही केंद्र/राज्य सरकार में 03 वर्ष का अनुभव होना चाहिए। कंप्यूटर का अनुभव भी होना चाहिए।

Also read NVS Non-Teaching Recruitment 2024: एनवीएस में 1377 नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती, आवेदन की आखिरी तारीख नजदीक

आवेदन शुल्क

आईआईटी जोधपुर नॉन टीचिंग भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित, ओबीसी (वेतन स्तर 10 और ऊपर) कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1000 रुपये और अनारक्षित, ओबीसी (अन्य शेष पद) के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है। एससी,एसटी,पीडब्ल्यूडी, ईडब्ल्यूएस, महिला, ईएसएम उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications