Saurabh Pandey | April 19, 2024 | 06:08 PM IST | 1 min read
यूपीएसएसएससी जूनियर एनालिस्ट ड्रग मेन्स पंजीकरण के लिए आवेदकों को 25 रुपये का शुल्क देना होगा।
नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी ) ने जूनियर एनालिस्ट (ड्रग) मुख्य परीक्षा 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रारंभिक परीक्षा पास कर चुके योग्य उम्मीदवार 18 मई तक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
यूपीएसएसएससी जूनियर एनालिस्ट (ड्रग) मुख्य परीक्षा 2023 के लिए शुल्क का भुगतान करने और आवेदन फॉर्म में वांछित बदलाव करने की आखिरी तारीख 25 मई, 2024 है। उम्मीदवारों को प्रारंभिक पात्रता परीक्षा 2023 के अंकों के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
यूपीएसएसएससी जूनियर एनालिस्ट (ड्रग) मेन एग्जाम के लिए आवेदन फॉर्म भरने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
यूपीएसएसएससी जूनियर एनालिस्ट (ड्रग) मुख्य भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, दिव्यांग, एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 25 रुपये के शुल्क का ऑनलाइन माध्यम से भुगतान करना होगा।
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तरफ से जूनियर एनालिस्ट (ड्रग) भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 361 पदों को भरना है। यूपीएसएसएससी जूनियर एनालिस्ट ड्रग मेन्स पंजीकरण के लिए आवेदकों को 25 रुपये का शुल्क देना होगा।