Saurabh Pandey | October 19, 2025 | 10:52 AM IST | 2 mins read
JAM 2026 का आयोजन आईआईटी बॉम्बे, आईआईएससी बेंगलुरु और छह आईआईटीज द्वारा किया जा रहा है, जिनमें आईआईटी दिल्ली, आईआईटी गुवाहाटी, आईआईटी कानपुर, आईआईटी खड़गपुर, आईआईटी मद्रास और आईआईटी रुड़की शामिल हैं।
नई दिल्ली : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, बॉम्बे (आईआईटी बॉम्बे) की तरफ से संयुक्त प्रवेश परीक्षा मास्टर्स (JAM) 2026 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया का कल 20 अक्टूबर 2025 आखिरी दिन है। जिन पात्र उम्मीदवार ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट jam2026.iitb.ac.in के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
जिन उम्मीदवारों ने अपनी स्नातक की डिग्री पूरी कर ली है या 2026 में अपनी क्वालीफाइंग डिग्री की अंतिम परीक्षा में शामिल होंगे, वे JAM 2026 में शामिल होने के पात्र हैं। जैम परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थी आईआईटी में विभिन्न स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में 3000 सीटों पर प्रवेश ले सकते हैं।
जैम 2026 परीक्षा के लिए पंजीकरण करने के लिए महिला, अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और दिव्यांगजन (पीडब्ल्यूडी) श्रेणियों के उम्मीदवारों को सिंगल पेपर के लिए 1000 रुपये और डबल पेपर के लिए 1350 रुपये का भुगतान करना होगा। अन्य सभी श्रेणियों के लिए सिंगल परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क 2000 और डबल परीक्षा के लिए 2700 रुपये है।
आईआईटी जैम 2026 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 5 जनवरी को जारी किया जाएगा। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षा हॉल में बिना प्रवेश पत्र किसी भी उम्मीदवार को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, IIT JAM 2026 परीक्षा 15 फरवरी, 2026 को कंप्यूटर आधारित मोड में दो सत्रों में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में स्नातक स्तर पर सात टेस्ट पेपर शामिल होंगे, जिनमें तीन प्रश्न प्रारूप होंगे - एमसीक्यू, एमएसक्यू, और संख्यात्मक उत्तर प्रकार (NAT)। उम्मीदवार एक या दो टेस्ट पेपर में से किसी एक में शामिल हो सकते हैं।
Also read RSSB Patwari Result 2025: राजस्थान पटवारी रिजल्ट कब घोषित होगा? आरएसएसबी बोर्ड चेयरमैन ने दी जानकारी
JAM 2026 परीक्षा सात विषयों में कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) के रूप में आयोजित की जाएगी। इनमें जैव प्रौद्योगिकी (BT), रसायन विज्ञान (CY), अर्थशास्त्र (EN), भूविज्ञान (GG), गणित (MA), गणितीय सांख्यिकी (MS), और भौतिकी (PH) के पेपर शामिल हैं।
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) ने स्थानीय निकाय शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा (सीटीटी) 2025 (चतुर्थ चरण) के तहत सामाजिक विज्ञान विषय (विषय कोड-112) की रद्द परीक्षा को 22 अक्टूबर 2025 को आयोजित करने की घोषणा की है।
Santosh Kumar