RSSB Patwari Result 2025: राजस्थान पटवारी रिजल्ट कब घोषित होगा? आरएसएसबी बोर्ड चेयरमैन ने दी जानकारी

Santosh Kumar | October 18, 2025 | 06:54 PM IST | 1 min read

राजस्थान पटवारी भर्ती 2025 अभियान के माध्यम से कुल 3,705 पटवारी पद भरे जाएंगे, जिसमें गैर-अनुसूचित क्षेत्रों के लिए 3418 पद और अनुसूचित क्षेत्रों के लिए 287 पद शामिल हैं।

राजस्थान पटवारी रिजल्ट 2025 आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जारी किया जाएगा। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)
राजस्थान पटवारी रिजल्ट 2025 आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जारी किया जाएगा। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड (आरएसएसबी) पटवारी भर्ती 2025 रिजल्ट को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। आरएसएसबी बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने अपने आधिकारिक 'एक्स' हैंडल पर कहा कि राजस्थान पटवारी रिजल्ट 2025 दिसंबर में जारी किया जाएगा। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि उत्तर कुंजी पर दर्ज आपत्तियों की वर्तमान में समीक्षा की जा रही है।

राजस्थान पटवारी रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जारी किया जाएगा। 17 अगस्त को परीक्षा की पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की गई।

आरएसएसबी के राजस्थान पटवारी भर्ती 2025 अभियान के माध्यम से राजस्थान में पटवारी के कुल 3,705 पद भरे जाएंगे। आरएसएसबी पटवारी चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और अंतिम मेरिट सूची शामिल है।

Also readRajasthan LSA Result 2025: राजस्थान एलएसए रिजल्ट rssb.rajasthan.gov.in पर घोषित, सफल उम्मीदवारों की लिस्ट जारी

बोर्ड ने 9 सितंबर को प्रोविजनल उत्तर कुंजी जारी की। उम्मीदवारों को 16 से 20 सितंबर तक आपत्तियां दर्ज करने का अवसर दिया गया। आपत्तियों की समीक्षा विशेषज्ञ समिति द्वारा की जा रही है, और कई मामलों में संशोधन संभव है।

उत्तर कुंजी पर आपत्तियों की समीक्षा के बाद, बोर्ड अंतिम उत्तर कुंजी जारी करेगा। इसके आधार पर, एक मेरिट सूची तैयार की जाएगी और शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications