Saurabh Pandey | November 11, 2025 | 01:38 PM IST | 2 mins read
आईआईटी जैम परीक्षा हर साल 21 आईआईटी में 90 स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में 2800 से अधिक सीटों पर प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। परीक्षा सीबीटी मोड में 3 घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाती है।

नई दिल्ली : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), बॉम्बे ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JAM) 2026 के लिए आवेदन सुधार की लास्ट डेट बढ़ा दी है। जो उम्मीदवार पहले से निर्धारित तिथि तक अपने आवेदन पत्र में सुधार करने से चूक गए थे, उनके पास अब 13 नवंबर तक समय दिया है।
उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट jam2026.iitb.ac.in पर लॉगिन करके अपनी जानकारी संपादित/सही करनी होगी। उम्मीदवार नाम, जन्मतिथि, श्रेणी, परीक्षा शहर जैसे फील्ड में बदलाव कर सकेंगे और जरूरी दस्तावेज अपलोड कर सकेंगे। पेपर जोड़ने का विकल्प भी अब उपलब्ध है।
IIT JAM 2026 आवेदन पत्र में अपने विवरण को संपादित करने के लिए, उम्मीदवारों को प्रत्येक परिवर्तन के लिए 300 रुपये का शुल्क देना होगा। उम्मीदवार 300 रुपये का अतिरिक्त शुल्क देकर अपने पहले से जमा किए गए आईआईटी जैम आवेदन पत्र में टेस्ट पेपर जोड़ सकते हैं या टेस्ट पेपर को संशोधित कर सकते हैं।
आईआईटी जैम एडमिट कार्ड 5 जनवरी 2026 को प्रकाशित किया जाएगा। JAM 2026 के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को अपना आवेदन संख्या और पासवर्ड दर्ज करके JOAPS पोर्टल से आईआईटी जैम एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा।
आईआईटी जैम परीक्षा 15 फरवरी 2026 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा। बिना एडमिट कार्ड किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा हॉल के अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी। जैम रिजल्ट 20 मार्च को घोषित किए जाएंगे।
जेएएम 2026 परीक्षा सात विषयों, जैव प्रौद्योगिकी (बीटी), रसायन विज्ञान (सीवाई), अर्थशास्त्र (ईएन), भूविज्ञान (जीजी), गणित (एमए), गणितीय सांख्यिकी (एमएस), और भौतिकी (पीएच) में कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) के रूप में आयोजित की जाएगी।
आईआईटी जैम एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है। यह छात्रों के लिए मास्टर ऑफ साइंस (M.Sc.), एमएससी (टेक.), एमएस (रिसर्च), एमएससी.-एमटेक. ड्यूल डिग्री और अन्य स्नातकोत्तर विज्ञान कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए है। ये कार्यक्रम विभिन्न भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटीज) और भारतीय विज्ञान संस्थानों (IISc) में संचालित किए जाते हैं। इसमें अन्य केंद्र पोषित तकनीकी संस्थान (CFTI) भी शामिल हैं।