CGPSC SSE Prelims 2025: छत्तीसगढ़ राज्य सेवा परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी, 1 दिसंबर से शुरू होगा पंजीकरण

Saurabh Pandey | November 26, 2025 | 06:29 PM IST | 2 mins read

सीजीपीएससी एसएसई ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि सुधार की प्रक्रिया आवेदन करने की अंतिम तिथि के बाद 31 दिसंबर 2025 दोपहर 12 बजे से 2 जनवरी 2026 (रात्रि 11:59 बजे) तक किया जा सकेगा। त्रुटि सुधार का कार्य केवल एक बार ऑनलाइन ही किया जा सकेगा। आवेदन पत्र में त्रुटि सुधार निःशुल्क होगा।

सीजीपीएससी राज्य सेवा परीक्षा के माध्यम से विभिन्न राज्य विभागों में कुल 238 पद भरे जाएंगे। (आधिकारिक वेबसाइट)
सीजीपीएससी राज्य सेवा परीक्षा के माध्यम से विभिन्न राज्य विभागों में कुल 238 पद भरे जाएंगे। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) ने राज्य सेवा परीक्षा (एसएसई) 2025 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है, जिसमें 17 सरकारी विभागों में 238 रिक्तियों की घोषणा की गई है। इन रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 1 दिसंबर से शुरू होगी। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 30 दिसंबर है।

ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि सुधार की प्रक्रिया आवेदन करने की अंतिम तिथि के बाद 31 दिसंबर 2025 दोपहर 12 बजे से 2 जनवरी 2026 (रात्रि 11:59 बजे) तक किया जा सकेगा। त्रुटि सुधार का कार्य केवल एक बार ऑनलाइन ही किया जा सकेगा। आवेदन पत्र में त्रुटि सुधार निःशुल्क होगा।

CGPSC SSE Prelims 2025: निःशुल्क त्रुटि सुधार डेट

सीजीपीएससी एसएसई ऑनलाइन आवेदन पत्र में शुल्क के साथ त्रुटि सुधार का कार्य निःशुल्क त्रुटि सुधार करने की अंतिम तिथि के बाद 3 जनवरी 2026 को दोपहर 12 बजे से 5 जनवरी 2026 (रात्रि 11:59 बजे) तक किया जा सकेगा।

CGPSC SSE Prelims 2025: शुल्क सहित त्रुटि सुधार डेट

सीजीपीएससी एसएसई ऑनलाइन आवेदन पत्र में त्रुटि सुधार के लिए 500 रुपये शुल्क लिया जाएगा। शुल्क के साथ त्रुटि सुधार का कार्य केवल एक बार ऑनलाइन ही किया जा सकेगा। त्रुटि सुधार के दौरान अभ्यर्थी केवल जेंडर, जन्मतिथि, श्रेणी, मूल-निवासी संबंधी प्रविष्टियों में सुधार कर सकेंगे।

CGPSC SSE Recruitment 2025: रिक्तियों की संख्या

सीजीपीएससी राज्य सेवा परीक्षा के माध्यम से विभिन्न राज्य विभागों में कुल 238 पद भरे जाएंगे। प्रमुख पदों में राज्य कर अधिकारी, जिला पंजीयक, सहायक निदेशक, पुलिस उपाधीक्षक, सहायक अधीक्षक और अन्य प्रशासनिक और विभागीय भूमिकाएं शामिल हैं।

CGPSC SSE Prelims 2025:प्रारंभिक परीक्षा तिथि

सीजीपीएससी एसएसई प्रारंभिक परीक्षा 22 फरवरी 2026 को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तथा दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक दो पालियों में आयोजित की जाएगी।

कोड
परीक्षा केन्द्र का जिला
कोड
परीक्षा केन्द्र का जिला
कोड
परीक्षा केन्द्र का जिला
01
सरगुजा (अंबिकापुर)
12
कोरबा
23
बीजापुर
02
कोरिया (बैकुण्ठपुर)
13
महासमुन्द
24
सुकमा
03
बिलासपुर
14
रायपुर
25
बेमेतरा
04
धमतरी
15
रायगढ़
26
बालोद
05
दुर्ग
16
राजनांदगांव
27
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही
06
दंतेवाड़ा
17
बलौदाबाजार-भाटापारा
28
मुंगेली
07
बस्तर (जगदलपुर)
18
बलरामपुर-रामानुजगंज
29
खैरागढ़-छुईखदान-गंडई
08
जांजगीर-चांपा
19
सूरजपुर
30
मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर
09
जशपुर
20
गरियाबंद
31
मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी
10
कबीरधाम
21
नारायणपुर
32
सक्ती
11
उत्तर बस्तर कांकेर
22
कोण्डागांव
33
सारंगढ़-बिलाईगढ़

CGPSC SSE Mains 2025: मुख्य परीक्षा तिथि

सीजीपीएससी एसएसई मुख्य परीक्षा 16, 17, 18 और 19 मई 2026 को आयोजित की जाएगी।

Also read BSSC Inter Level Recruitment 2025: बीएसएससी इंटर लेवल भर्ती आवेदन की लास्ट डेट 18 दिसंबर तक बढ़ी

CGPSC SSE Prelims 2025: न्यूनतम क्वालीफाइंग अंक

सीजीपीएससी एसएसई प्रारंभिक परीक्षा एवं मुख्य परीक्षा के लिए न्यूनतम क्वालीफाइंग अंक प्रत्येक प्रश्न-पत्र में अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थी को न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक तथा आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को न्यूनतम 23 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications