IIT JAM 2025 Exam Date: आईआईटी जैम 2025 शेड्यूल जारी, 2 फरवरी को होगी परीक्षा; जानें पात्रता, विषय

आईआईटी जैम परीक्षा 21 आईआईटी में 90 स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में 2800 से अधिक सीटों पर प्रवेश के लिए आयोजित की जाएगी।

आईआईटी जैम 2025 परीक्षा 7 विषयों के लिए आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)आईआईटी जैम 2025 परीक्षा 7 विषयों के लिए आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Santosh Kumar | July 8, 2024 | 12:25 PM IST

नई दिल्ली: आईआईटी जैम की संचालन संस्था ने संयुक्त स्नातकोत्तर उपाधि परीक्षा (जैम) 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया है। आधिकारिक पोर्टल पर सूचीबद्ध परीक्षा तिथि के अनुसार, आईआईटी जैम 2025 परीक्षा 2 फरवरी को आयोजित की जाएगी। आईआईटी जैम 2025 के लिए पात्र छात्र आधिकारिक वेबसाइट jam.iitd.ac.in पर परीक्षा का शेड्यूल देख सकते हैं।

आईआईटी जैम संचालन संस्था सितंबर 2024 में जैम परीक्षा के लिए आवेदन पत्र जारी करेगी। आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद आईआईटी दिल्ली उन अभ्यर्थियों के लिए सुधार सुविधा भी प्रदान करेगा, जिन्होंने आईआईटी जैम 2025 आवेदन पत्र भरते समय गलतियां की होंगी। आईआईटी जैम 2025 परीक्षा सुबह और दोपहर दो पालियों में आयोजित की जाएगी।

Background wave

आईआईटी जैम परीक्षा 2025 में सात विषय शामिल हैं - बायोटेक्नोलॉजी (BT), केमिस्ट्री (CY), इकोनॉमिक्स (EN), जियोलॉजी (GG), मैथमेटिकल स्टैटिस्टिक्स (MS), मैथमेटिक्स (MA) और फिजिक्स (PH)। IIT JAM 2025 परीक्षा का मोड कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) होगा।

Also readIIT JAM Toppers List 2024: आईआईटी जैम टॉपर्स लिस्ट jam.iitm.ac.in पर जारी, देखें ऑल इंडिया रैंक सूची

IIT JAM 2025 Eligibility Criteria: पात्रता मानदंड

आईआईटी जैम परीक्षा 21 IIT में 90 स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में 2800 से अधिक सीटों पर प्रवेश के लिए आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार नीचे दी गई तालिका में आईआईटी जैम 2025 परीक्षा के लिए पात्रता मानदंड देख सकते हैं-

श्रेणियां

पात्रता मानदंड

सामान्य/ओबीसी

  • अभ्यर्थियों को 55% कुल अंकों या 10 में से 5.5 सीजीपीए के साथ योग्यता परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी।

  • यदि किसी अभ्यर्थी को बिना अंकपत्र के अर्हकारी परीक्षा में पदोन्नत किया जाता है, तो उसके पास पदोन्नति प्रमाण-पत्र या अन्य प्रमाण-पत्र या दस्तावेज होना चाहिए, जिसमें उसके द्वारा लिए गए विषयों के नाम और सेमेस्टर/वर्ष में उसके द्वारा उन विषयों में अर्जित अंक शामिल हों।

  • न्यूनतम शैक्षिक आवश्यकताओं (एमईक्यू) का प्रमाण प्रदान करने के लिए पदोन्नति प्रमाणपत्र या दस्तावेज पर संस्थान के प्रमुख द्वारा हस्ताक्षर होना चाहिए।

एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी

  • अभ्यर्थियों को 50% कुल अंकों या 10 में से 5 सीजीपीए के साथ योग्यता परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी।

  • यदि किसी अभ्यर्थी को बिना अंकपत्र के अर्हकारी परीक्षा में पदोन्नत किया जाता है, तो उसके पास पदोन्नति प्रमाण-पत्र या अन्य प्रमाण-पत्र या दस्तावेज होना चाहिए, जिसमें उसके द्वारा लिए गए विषयों के नाम और सेमेस्टर/वर्ष में उसके द्वारा उन विषयों में अर्जित अंक शामिल हों।

  • न्यूनतम शैक्षिक आवश्यकताओं (एमईक्यू) का प्रमाण प्रदान करने के लिए पदोन्नति प्रमाणपत्र या दस्तावेज पर संस्थान के प्रमुख द्वारा हस्ताक्षर होना चाहिए।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications