आईआईटी जैम परीक्षा 21 आईआईटी में 90 स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में 2800 से अधिक सीटों पर प्रवेश के लिए आयोजित की जाएगी।
Santosh Kumar | July 8, 2024 | 12:25 PM IST
नई दिल्ली: आईआईटी जैम की संचालन संस्था ने संयुक्त स्नातकोत्तर उपाधि परीक्षा (जैम) 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया है। आधिकारिक पोर्टल पर सूचीबद्ध परीक्षा तिथि के अनुसार, आईआईटी जैम 2025 परीक्षा 2 फरवरी को आयोजित की जाएगी। आईआईटी जैम 2025 के लिए पात्र छात्र आधिकारिक वेबसाइट jam.iitd.ac.in पर परीक्षा का शेड्यूल देख सकते हैं।
आईआईटी जैम संचालन संस्था सितंबर 2024 में जैम परीक्षा के लिए आवेदन पत्र जारी करेगी। आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद आईआईटी दिल्ली उन अभ्यर्थियों के लिए सुधार सुविधा भी प्रदान करेगा, जिन्होंने आईआईटी जैम 2025 आवेदन पत्र भरते समय गलतियां की होंगी। आईआईटी जैम 2025 परीक्षा सुबह और दोपहर दो पालियों में आयोजित की जाएगी।
आईआईटी जैम परीक्षा 2025 में सात विषय शामिल हैं - बायोटेक्नोलॉजी (BT), केमिस्ट्री (CY), इकोनॉमिक्स (EN), जियोलॉजी (GG), मैथमेटिकल स्टैटिस्टिक्स (MS), मैथमेटिक्स (MA) और फिजिक्स (PH)। IIT JAM 2025 परीक्षा का मोड कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) होगा।
Also readIIT JAM Toppers List 2024: आईआईटी जैम टॉपर्स लिस्ट jam.iitm.ac.in पर जारी, देखें ऑल इंडिया रैंक सूची
आईआईटी जैम परीक्षा 21 IIT में 90 स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में 2800 से अधिक सीटों पर प्रवेश के लिए आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार नीचे दी गई तालिका में आईआईटी जैम 2025 परीक्षा के लिए पात्रता मानदंड देख सकते हैं-
श्रेणियां | पात्रता मानदंड |
---|---|
सामान्य/ओबीसी |
|
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी |
|
एसएससी सीपीओ परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों को अगर लगता है कि आयोग द्वारा जारी आंसर-की में कोई गड़बड़ी है तो वे एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर एसएससी सीपीओ आंसर-की को चुनौती दे सकते हैं।
Santosh Kumar