IIT JAM Answer Key 2025: आईआईटी जैम आंसर की 14 फरवरी को jam2025.iitd.ac.in पर होगी जारी, रिजल्ट डेट जानें

​यदि कोई अभ्यर्थी जारी होने वाली आईआईटी जैम 2025 आंसर की से संतुष्ट नहीं होंगे तो वे इस पर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।

आईआईटी जैम 2025 परीक्षा 2 फरवरी को आयोजित की गई थी। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)
आईआईटी जैम 2025 परीक्षा 2 फरवरी को आयोजित की गई थी। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)

Santosh Kumar | February 12, 2025 | 10:46 AM IST

नई दिल्ली: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली 14 फरवरी को संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जैम) 2025 के लिए आईआईटी जैम आंसर की 2025 जारी करेगा। जो उम्मीदवार आईआईटी जैम 2025 परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट jam2025.iitd.ac.in के माध्यम से जारी होने के बाद आईआईटी जैम 2025 आंसर-की की जांच कर सकेंगे। आईआईटी जैम 2025 परीक्षा 2 फरवरी को आयोजित की गई थी।

आईआईटी दिल्ली द्वारा जैम 2025 परीक्षा 3 घंटे की अवधि के लिए दो पालियों में आयोजित की गई, पहली पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक चली, जबकि दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक चली।

IIT JAM Answer Key 2025: 20 फरवरी तक दर्ज कर सकेंगे आपत्ति

यदि कोई अभ्यर्थी जारी होने वाली आईआईटी जैम 2025 आंसर की से संतुष्ट नहीं होंगे तो वे इस पर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। आईआईटी जैम आंसर की 2025 आपत्ति विंडो 20 फरवरी तक सक्रिय रहेगी।

मार्किंग स्कीम के अनुसार, 1 अंक वाले प्रश्नों के प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटे जाएंगे और 2 अंक वाले प्रश्नों के प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 2/3 अंक काटे जाएंगे। हालांकि, सेक्शन B और C में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है।

गई है। परीक्षा पत्र में तीन खंड होंगे जिसमें एमसीक्यू प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। सेक्शन A में 30 प्रश्न होंगे, सेक्शन B में 10 प्रश्न होंगे और सेक्शन C में 20 प्रश्न होंगे।

Also readGATE 2025 Admit Card: गेट एडमिट कार्ड gate2025.iitr.ac.in पर कल होगा जारी, डाउनलोड प्रक्रिया जानें

IIT JAM 2025 Result Date: आईआईटी जैम रिजल्ट डेट 2025

आईआईटी दिल्ली ने आईआईटी जैम 2025 रिजल्ट की संभावित तिथि की घोषणा कर दी है। आईआईटी जैम रिजल्ट 2025 19 मार्च तक जारी किया जा सकता है। उम्मीदवार इसे आधिकारिक पोर्टल पर चेक कर सकेंगे।

आईआईटी जैम 2025 रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक पोर्टल पर अपना नामांकन नंबर/ईमेल आईडी या पासवर्ड दर्ज करना होगा। परीक्षा देश भर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी।

आईआईटी जैम रिजल्ट 2025 में उम्मीदवार का नाम, नामांकन आईडी, प्रत्येक सेक्शन में प्राप्त अंक और कुल अंक भी दिखाए जाएंगे। उम्मीदवार के पर्सेंटाइल स्कोर और उसकी योग्यता स्थिति जैसे विवरण शामिल किए जाएंगे।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications