IIT Guwahati: आईआईटी गुवाहाटी ने मीथेन, कॉर्बन डाइऑक्साइड को जैव ईंधन में बदलने की टेक्नोलॉजी विकसित की
Press Trust of India | December 9, 2024 | 10:41 PM IST | 2 mins read
जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता कम करने और ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को कम करने की क्षमता के साथ यह प्रगति एक स्वच्छ और हरित भविष्य की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
नई दिल्ली: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, गुवाहाटी (IIT Guwahati) के शोधकर्ताओं ने मीथेनोट्रोफिक बैक्टीरिया का उपयोग करके मीथेन और कार्बन डाइऑक्साइड को स्वच्छ जैव ईंधन में बदलने की एक उन्नत जैविक विधि विकसित की है। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि यह अभिनव दृष्टिकोण टिकाऊ ऊर्जा समाधान और जलवायु परिवर्तन दुष्प्रभावों का शमन करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रगति को दर्शाता है।
एल्सेवियर की एक प्रमुख पत्रिका ‘फ्यूल’ में प्रकाशित यह शोध दो महत्वपूर्ण वैश्विक चुनौतियों ग्रीनहाउस गैसों का हानिकारक पर्यावरणीय प्रभाव और जीवाश्म ईंधन भंडार में कमी को संबोधित करता है। आईआईटी गुवाहाटी के बायोसाइंसेज एवं बायोइंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर देबाशीष दास ने बताया कि ग्रीनहाउस गैस मीथेन कार्बन डाइऑक्साइड से 27 से 30 गुना अधिक शक्तिशाली है और वैश्विक तापमान वृद्धि (ग्लोबल वार्मिग) में इसका महत्वपूर्ण योगदान है।
उन्होंने कहा, ‘‘मीथेन और कार्बन डाइऑक्साइड को तरल ईंधन में बदलने से उत्सर्जन कम हो सकता है और अक्षय ऊर्जा मिल सकती है, लेकिन मौजूदा रासायनिक विधियां ऊर्जा-गहन, महंगी हैं और विषैले उप-उत्पाद उत्पन्न करती हैं, जिससे उनकी मापनीयता सीमित हो जाती है।’’ दास ने कहा कि उनकी टीम ने एक पूरी तरह से जैविक प्रक्रिया विकसित की है जो हल्की परिचालन स्थितियों के तहत मीथेन और कार्बन डाइऑक्साइड को बायो-मेथनॉल में बदलने के लिए एक प्रकार के मीथेनोट्रोफिक बैक्टीरिया का उपयोग करती है।
प्रोफेसर देबाशीष ने कहा, ‘‘पारंपरिक रासायनिक विधियों के विपरीत, यह प्रक्रिया महंगे उत्प्रेरकों की आवश्यकता को समाप्त करती है, विषैले उप-उत्पादों से बचती है और अधिक ऊर्जा-कुशल तरीके से संचालित होती है।’’ शोधकर्ताओं ने दावा किया कि इस विधि से कार्बन मोनोऑक्साइड, हाइड्रोकार्बन, हाइड्रोजन सल्फाइड और धुएं के उत्सर्जन में 87 प्रतिशत तक की कमी आई है।
दास के अनुसार, यह शोध एक बड़ी सफलता है क्योंकि यह दर्शाता है कि मीथेन और कार्बन डाइऑक्साइड पर पलने वाले बैक्टीरिया से प्राप्त बायो-मेथनॉल जीवाश्म ईंधन का एक व्यवहार्य विकल्प हो सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘यह पर्यावरण और आर्थिक रूप से व्यवहार्य समाधान है, जो उत्सर्जन में कमी लाने में योगदान करते हुए सस्ते संसाधनों का उपयोग करता है।’’
जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता कम करने और ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को कम करने की क्षमता के साथ यह प्रगति एक स्वच्छ और हरित भविष्य की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा, ‘‘यह प्रक्रिया तेल और गैस, रिफाइनरियों और रासायनिक विनिर्माण सहित महत्वपूर्ण उद्योगों को कॉर्बन-मुक्त करने की अपार क्षमता प्रदान करती है, जो अधिक टिकाऊ भविष्य का मार्ग प्रशस्त करती है।’’
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- UP News: यूपी में वजीफा से वंचित 5 लाख से अधिक छात्रों को दिवाली से पहले मिलेगी छात्रवृत्ति, सीएम योगी ने कहा
- NIRF Ranking 2025: यूनिवर्सिटी श्रेणी में डीयू 5वें स्थान पर, टॉप 20 में दिल्ली विश्वविद्यालय के 10 कॉलेज
- NIRF MBA Ranking 2025: आईआईएम अहमदाबाद शीर्ष पर बरकरार, आईआईएम लखनऊ की टॉप 5 में वापसी, देखें लिस्ट
- Govt Survey: एक तिहाई स्कूली बच्चे लेते हैं निजी कोचिंग, शहरों में यह प्रवृत्ति अधिक, सरकारी सर्वे में खुलासा
- NEET PG 2025 Result: नीट पीजी रिजल्ट 3 सितंबर तक होगा जारी, लाखों उम्मीदवारों को इंतजार, जानें अपेक्षित कटऑफ
- Coursera Global Skills Report 2025: भारत वैश्विक रैंकिंग में 89वें स्थान पर, एआई और टेक स्किल की मांग में तेजी
- NEET UG 2025: उत्तर प्रदेश के टॉप सरकारी मेडिकल कॉलेज कौन से हैं? पात्रता, फीस और रैंक जानें
- NEET UG 2025 Counselling: एम्स दिल्ली के लिए नीट में कितने मार्क्स चाहिए? जानें संभावित कैटेगरी वाइज कटऑफ
- Parakh Rashtriya Sarvekshan: कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा- स्कूली शिक्षा की स्थिति चिंताजनक, मोदी सरकार उदासीन
- Bihar Govt Jobs: 35% आरक्षण अब सिर्फ बिहार की स्थायी निवासी महिलाओं के लिए, बीपीएससी ने जारी की अधिसूचना