IISER Admissions 2024: आईआईएसईआर एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए पंजीकरण शुरू, 13 मई लास्ट डेट

आईआईएसईआर एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए पंजीकरण करने वाले उम्मीदवारों को न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ 2022, 2023 या 2024 में मान्यता प्राप्त बोर्ड से विज्ञान स्ट्रीम में कक्षा 12 या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए।

आईआईएसईआर एप्टीट्यूड टेस्ट पंजीकरण शुरू हो चुका है। (प्रतीकात्मक-शटरस्टॉक)
आईआईएसईआर एप्टीट्यूड टेस्ट पंजीकरण शुरू हो चुका है। (प्रतीकात्मक-शटरस्टॉक)

Saurabh Pandey | April 26, 2024 | 06:20 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (IISER) की तरफ से ऑनलाइन मोड में बीएस और बीएस-एमएस (दोहरी डिग्री) कार्यक्रमों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पात्र और इच्छुक उम्मीदवार आईआईएसईआर एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए आधिकारिक वेबसाइट iiseradmission.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आईआईएसईआर प्रवेश के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 मई 2024 तक है।

आईआईएसईआर एप्टीट्यूड टेस्ट 2024 परीक्षा 9 जून, 2024 को आयोजित की जाएगी और आईआईएसईआर एडमिट कार्ड 1 जून, 2024 तक जारी किया जाएगा। आईआईएसईआर प्रवेश 2024 के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवारों को आईएटी 2024 स्कोर की आवश्यकता होगी।

आईआईएसईआर एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए पंजीकरण करने वाले उम्मीदवारों को न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ 2022, 2023 या 2024 में मान्यता प्राप्त बोर्ड से विज्ञान स्ट्रीम में कक्षा 12 या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए।

अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), और विकलांग व्यक्ति (पीडब्ल्यूडी) श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों के लिए, 12 वीं कक्षा में न्यूनतम स्कोर की आवश्यकता 55 प्रतिशत है।

आवेदन शुल्क

सामान्य/ओबीसी-एनसीएल/ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 2000 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। एससी/एसटी/कश्मीरी प्रवासी (केएम)/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को 1000 रुपये और विदेशी उम्मीदवारों के लिए 100 अमेरिकी डॉलर का परीक्षा शुल्क देना होगा।

Also read NIMCET 2024: एनआईएमसीईटी आवेदन फॉर्म में आज से करें सुधार, अंतिम तिथि और एग्जाम शेड्यूल जानें

IAT Exam 2024 Registration आवेदन का तरीका

  • सबसे पहले आईआईएसईआर प्रवेश 2024 वेबसाइट iiseradmission.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, 'आईएटी-2024 के लिए आवेदन करें' पर जाएं।
  • सभी आवश्यक विवरणों का उपयोग करके पंजीकरण करें।
  • उम्मीदवारों को उनके ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • अब क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके फिर से लॉगिन करें।
  • आवश्यक दस्तावेज अपलोड करके आवेदन पत्र पूरा करें।
  • आवेदन प्रक्रिया पूरा करने के लिए शुल्क का भुगतान करें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications