आईआईएमयू में ग्लोबल सप्लाई चेन मैनेजमेंट, डिजिटल एंटरप्राइज मैनेजमेंट में एक वर्षीय एमबीए के लिए पंजीकरण शुरू

आईआईएम उदयपुर में ग्लोबल सप्लाई चेन मैनेजमेंट और डिजिटल एंटरप्राइज मैनेजमेंट में एक वर्षीय एमबीए कार्यक्रम के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास न्यूनतम 10+2 की स्कूली शिक्षा और कम से कम 50% अंकों या समकक्ष ग्रेड पॉइंट औसत (सीजीपीए) के साथ किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।

यह कार्यक्रम किसी भी क्षेत्र में न्यूनतम 3 वर्ष के अनुभव वाले प्रोफेशनल्स के लिए है।यह कार्यक्रम किसी भी क्षेत्र में न्यूनतम 3 वर्ष के अनुभव वाले प्रोफेशनल्स के लिए है।

Saurabh Pandey | September 26, 2024 | 03:53 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय प्रबंधन संस्थान उदयपुर (आईआईएमयू) ने ग्लोबल सप्लाई चेन मैनेजमेंट (जीएससीएम) और डिजिटल एंटरप्राइज मैनेजमेंट (डीईएम) में एक वर्षीय फुल टाइम एमबीए कार्यक्रमों के लिए प्रवेश शुरू कर दिया है। यह कार्यक्रम किसी भी क्षेत्र में न्यूनतम 3 वर्ष के अनुभव वाले प्रोफेशनल्स के लिए है।

जीएससीएम कार्यक्रम मैनेजमेंट के बुनियादी सिद्धांतों और ग्लोबल सप्लाई चेन मैनेजमेंट और लॉजिस्टिक्स में गहन विशेषज्ञता में एक ठोस आधार प्रदान करता है। डीईएम में एमबीए देश का पहला ऐसा कार्यक्रम है, जहां छात्र डिजिटल सिस्टम को मैनेज करने और डेटा-संचालित निर्णय लेने और डिजिटल सिस्टम में जटिल और विविध टीमों का नेतृत्व करने के लिए उन सिस्टम का उपयोग करने के तौर तरीके सीखते हैं।

Background wave

इन कार्यक्रमों का पाठ्यक्रम न केवल समकालीन मैनेजमेंट क्षेत्रों में मजबूत नींव बनाता है, बल्कि ग्लोबल सप्लाई चेन और डिजिटल के क्षेत्र में अत्याधुनिक और समसामयिक विषयों को भी शामिल करता है। पिछले बैचों को उद्योग जगत से शानदार प्लेसमेंट प्रतिक्रिया मिली है, जिसमें मैनेजमेंट, प्रौद्योगिकी, सप्लाई चेन कंसल्टिंग और अन्य डोमेन की अग्रणी कंपनियों ने छात्रों की भर्ती की है।

IIMU MBA Program: पात्रता मानदंड

  • आईआईएम उदयपुर में ग्लोबल सप्लाई चेन मैनेजमेंट और डिजिटल एंटरप्राइज मैनेजमेंट में एक वर्षीय एमबीए कार्यक्रम के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास न्यूनतम 10+2 की स्कूली शिक्षा और कम से कम 50% अंकों या समकक्ष ग्रेड पॉइंट औसत (सीजीपीए) के साथ किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री/समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।
  • एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी श्रेणियों के आवेदकों के पास न्यूनतम 45% या समकक्ष सीजीपीए होना चाहिए।
  • उच्चतर माध्यमिक स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद स्नातक स्तर की न्यूनतम तीन वर्ष की शिक्षा जरूरी।
  • जीमैट परीक्षा (10वां संस्करण)/ जीमैट परीक्षा (फोकस संस्करण) (ऑनलाइन या केंद्र आधारित) स्कोर, या जीआरई स्कोर (केंद्र पर या घर पर), परीक्षा की तारीख से पांच साल से अधिक पुराना न हो, या परीक्षाओं का सीएटी स्कोर 2021 या उसके बाद लिया गया हो।
  • 28 फरवरी, 2025 तक न्यूनतम 36 महीने का पूर्णकालिक कार्य अनुभव (स्नातक होने के बाद)।
  • संस्थान ईडब्ल्यूएस, एनसी-ओबीसी, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी के लिए भारत सरकार की आरक्षण नीति का पालन करेगा।

Also read SNAP 2024: सिम्बायोसिस नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट के माध्यम से एमबीए में होगा प्रवेश, snaptest.org पर आवेदन शुरू

सेंटर ऑफ एक्सीलेंस केंद्रों के सलाहकार बोर्डों के सदस्य

ये कार्यक्रम आईआईएम उदयपुर में ग्लोबल सप्लाई चेन मैनेजमेंट और डिजिटल एंटरप्राइज में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस केंद्रों के सलाहकार बोर्डों के मार्गदर्शन से लाभान्वित होते हैं। इन बोर्डों के सदस्य देश की कई सफल कंपनियों के अत्यधिक अनुभवी बिजनेस लीडर हैं, जिनमें एक्सेंचर, फ्लिपकार्ट, आईबीएम, डेल्हीवरी, डेलॉइट, डीपी वर्ल्ड, रिलायंस इंडस्ट्रीज, मैनहट्टन एसोसिएट्स, ट्रांसवर्ल्ड और अन्य शामिल हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications