Santosh Kumar | March 18, 2024 | 04:41 PM IST | 1 min read
एग्जीक्यूटिव एमबीए प्रोग्राम में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए पात्रता मानदंड स्नातक में 50 प्रतिशत अंक और 3 साल का पेशेवर अनुभव है।

नई दिल्ली: आईआईएम संबलपुर ने शैक्षणिक वर्ष 2024-26 के लिए कार्यकारी एमबीए प्रोग्राम में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की है। इच्छुक उम्मीदवार जो इस प्रोग्राम के पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं, वे आईआईएम संबलपुर की आधिकारिक वेबसाइट iimsambalpur.ac.in पर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। संस्थान ने रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 31 मार्च रखी है।
एग्जीक्यूटिव एमबीए प्रोग्राम में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए पात्रता मानदंड की बात करें तो अभ्यर्थी को कम से कम स्नातक में 50 प्रतिशत अंक और 3 साल का पेशेवर अनुभव होना आवश्यक है। आईआईएम संबलपुर के इस एमबीए प्रोग्राम में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को 12 लाख रुपये का भुगतान करना होगा।
जारी अधिसूचना के अनुसार, संस्थान छात्रों के लिए संकाय द्वारा लाइव सत्र आयोजित करेगा। यह प्रतिभागियों के बीच इंटरैक्टिव अनुभवात्मक शिक्षा की सुविधा प्रदान करेगा। कार्यक्रम हाई डेफिनिशन, वीडियो कॉन्फ्रेंस आधारित वर्चुअल क्लासरूम (वीसीआर) ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और ऑफलाइन मोड पर पेश किया गया है।
इसमें कहा गया है, "ExeMBA से मजबूत उद्यमशीलता मानसिकता वाले लोगों और आत्मानिर्भर भारत, मेक इन इंडिया और स्टार्ट-अप इंडिया जैसी विभिन्न सरकारी पहलों का लाभ उठाने की इच्छा रखने वालों को लाभ होगा।"
इसके अलावा उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए या किसी भी पूछताछ के लिए इस नंबर +91 9777132258/9811210611 पर संपर्क कर सकते हैं। साथ ही आवेदन से जुड़ी जानकारी के लिए अभ्यर्थी ब्रोशर देखें: https://iimsambalpur.ac.in/executive-amba/