IIM Mumbai Placement 2025: आईआईएम मुंबई के 2025 बैच ने 100% प्लेसमेंट हासिल किया, सर्वाधिक पैकेज 47.5 एलपीए

आईआईएम मुंबई प्लेसमेंट में पिछले साल की तुलना में इस वर्ष छात्रों को मिले नौकरी के प्रस्तावों में 10 फीसदी से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई है।

बैच 2025 के शीर्ष 20 फीसदी छात्रों को 41.2 लाख रुपए सालाना का औसत पैकेज मिला। (स्त्रोत-आधिकारिक एक्स)
बैच 2025 के शीर्ष 20 फीसदी छात्रों को 41.2 लाख रुपए सालाना का औसत पैकेज मिला। (स्त्रोत-आधिकारिक एक्स)

Abhay Pratap Singh | March 26, 2025 | 10:36 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय प्रबंधन संस्थान, मुंबई (IIM Mumbai) ने आज यानी 26 मार्च (बुधवार) को कहा कि आईआईएम मुंबई के 2025 बैच के छात्रों का 100 फीसदी प्लेसमेंट दर्ज किया गया है। आईआईएम मुंबई प्लेसमेंट 2025 में सर्वाधिक पैकेज 47.5 लाख रुपए प्रति वर्ष (LPA) रहा।

पीटीआई के अनुसार, आईआईएम मुंबई के निदेशक प्रो मनोज तिवारी ने संवाददाताओं को बताया कि पिछले साल की तुलना में इस वर्ष छात्रों को मिले नौकरी के प्रस्तावों में 10 फीसदी से अधिक की उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है। इसके अलावा, औसत वेतन पैकेज में 5 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।

प्लेसमेंट प्रक्रिया में कुल 198 कंपनियों ने हिस्सा लिया, जिसमें बैच के शीर्ष 10 प्रतिशत छात्र 47.5 लाख रुपए का औसत सालाना पैकेज हासिल करने में कामयाब रहे। उन्होंने बताया कि शीर्ष 20% और शीर्ष 50 प्रतिशत छात्रों को क्रमशः 41.2 लाख रुपए और 34.1 लाख रुपए सालाना का औसत पैकेज मिला।

Also readLPU Student Placement Package: एलपीयू के फाइनल ईयर छात्र को 2.5 करोड़ रुपये का प्लेसमेंट पैकेज मिला

शीर्ष भर्तीकर्ताओं में एक्सेंचर (41 ऑफर, 45.37 एलपीए औसत पैकेज), पीडब्ल्यूसी इंडिया (18 ऑफर), पीडब्ल्यूसी यूएस एडवाइजरी (10 ऑफर), अल्वारेज एंड मार्सल, ऑफ बिजनेस, प्रैक्सिस ग्लोबल अलायंस, वोडाफोन आइडिया, वर्कडे और जेडएस शामिल थे। इस वर्ष 40 से अधिक नए नियोक्ता प्लेसमेंट अभियान में शामिल हुए।

इस साल के प्लेसमेंट सीजन में फार्मा और हेल्थकेयर क्षेत्र में नौकरियों की पेशकश में 130 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई। इसके बाद रिटेल और ई-कॉमर्स क्षेत्र में 47.73 फीसदी की वृद्धि हुई। कंसल्टिंग फर्मों ने 28.92 प्रतिशत की वृद्धि की।

आईआईएम मुंबई ने ‘एक्स’ हैंडल पर लिखा, “हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि आईआईएम मुंबई ने 2025 बैच के लिए 100% प्लेसमेंट हासिल किया है, जो भर्ती रुझानों में एक और रिकॉर्ड तोड़ने वाला वर्ष है।” संस्थान ने कहा कि वेतन पैकेज में औसतन 5% की वृद्धि के साथ आईआईएम मुंबई ने अपनी स्थिति मजबूत की है।

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications