IIM Lucknow 38th Convocation: आईआईएम लखनऊ का 38वां दीक्षांत समारोह संपन्न, 785 छात्रों को दी गई डिग्री
Saurabh Pandey | March 16, 2024 | 10:55 PM IST | 2 mins read
आईआईएम लखनऊ के 38वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि ने कहा व्यक्तिगत और व्यावसायिक कॅरियर को आकार देते हुए भारत की विकास गाथा का लाभ लेने का मौका।
नई दिल्ली : आईआईएम लखनऊ का 38वां दीक्षांत समारोह 16 मार्च को संपन्न हो गया। इस कार्यक्रम में 785 छात्रों को आईआईएम लखनऊ के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष नटराजन चंद्रशेखरन और आईआईएम लखनऊ की निदेशक प्रोफेसर अर्चना शुक्ला द्वारा उनकी डिग्री प्रदान की गईं। ट्रैक्टर्स एंड फार्म इक्विपमेंट लिमिटेड की चेयरपर्सन और प्रबंध निदेशक मल्लिका श्रीनिवासन इस अवसर पर मुख्य अतिथि थीं।
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने स्वयं के पेशेवर अनुभवों से प्राप्त व्यावसायिक अंतर्दृष्टि साझा करते हुए कहा, "समसामयिक परिदृश्य में भारत में एक विविधतापूर्ण और गतिशील पारिस्थितिकी तंत्र मौजूद है। यह हर किसी को अपनी राह स्वयं बनाने में सक्षम बना रहा है। फिर चाहे यह पेशेवर नेतृत्व, उद्यमशीलता, प्रभावशाली सार्वजनिक नीतियां तैयार करने का क्षेत्र हो या सार्थक सामाजिक उद्देश्यों की राह आगे बढ़ने का।''
मल्लिका श्रीनिवासन ने विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्ध अवसरों की श्रृंखला के बीच असली अंतर कुशल नेतृत्व की ओर संकेत करते हुए कहा, नेतृत्व की धारणा लगातार बदल रही है, लेकिन इसका सार स्थाई और सार्थक बदलाव के लिए प्रेरित करने, संगठित करने और उसके संचालन क्षमता की रणनीतिक दूरदर्शिता में ही निहित है। इस परिवर्तनशील व्यवस्था में व्यक्तिगत और व्यावसायिक कॅरियर को आकार देते हुए भारत की विकास गाथा का लाभ लेने का मौका है।
Also read आईसीएआई सीए मई परीक्षा स्थगित, 19 मार्च को जारी होगी नई डेट
आईआईएम लखनऊ की निदेशक प्रो. अर्चना शुक्ला ने स्नातक बैच को बधाई देते हुए संकाय, कर्मचारियों, परिवारों और दोस्तों के प्रति आभार व्यक्त किया, जिनका समर्थन आईआईएम लखनऊ में छात्रों की यात्रा में अमूल्य रहा है। उन्होंने छात्रों से उत्कृष्टता की खोज में संस्थान द्वारा स्थापित मूल्यों को आगे बढ़ाने का आग्रह किया।
आईआईएम लखनऊ के दीक्षांत समारोह में पीजीपीएम के लिए अभिषेक मित्तल को चेयरमैन्स गोल्ड मेडल मिला तो दीक्षा खटवानी ने डायरेक्टर्स मेडल हासिल किया। पीजीपी चेयरमैन्स मेडल बिस्मिता साहू को दिया गया। बेस्ट आल राउंडर के लिए हरिशंकर सिंघानिया मेडल सोहिनी साव ने पाया।
आईआईएम लखनऊ का 38वां दीक्षांत समारोह में पीजीपीएम 38वें बैच के 504 छात्रों, एमबीए-एबीएम के 56 छात्र और पीएचडी के 18 छात्रों को भी उपाधियां प्रदान की गईं। एग्जिक्यूटिव फेले प्रोग्राम इन मैनेजमेंट के 6, एमबीए एसएम के 41, पीजीपीएम (वर्किंग एग्जिक्यूटिव) के 54 और इंटरनेशनल प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (एग्जिक्यूटिव) के 106 छात्रों को भी डिग्रियां प्रदान की गईं।
अगली खबर
]IIM Sambalpur Launch Drone Center: आईआईएम संबलपुर आईजी ड्रोन के साथ लॉन्च करेगा ड्रोन उत्कृष्टता केंद्र
संस्थान ने इस संबंध में ड्रोन टेक और एनालिटिक्स कंपनी के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद रहे।
Santosh Kumar | 2 mins readविशेष समाचार
]- Coaching Reforms: कक्षा 11 के स्तर पर प्रवेश परीक्षाएं कराने की संभावना तलाश रहा केंद्र, अधिकारी ने दी जानकारी
- MP School News: मध्य प्रदेश में 200 सांदीपनि विद्यालयों के लिए 3,660 करोड़ रुपये स्वीकृत, मंत्री ने की घोषणा
- VBSA Bill: लोकसभा ने 'विकसित भारत शिक्षा अधिष्ठान विधेयक' को संयुक्त समिति को भेजने की दी मंजूरी, जानें महत्व
- Govt in Lok Sabha: केवीएस में 10,173 पद रिक्त; 2014 से भर्ती और कॉन्ट्रैक्ट टीचरों का साल-वार विवरण जारी
- एसएमवीडीआईएमई में हिंदुओं के लिए आरक्षण और मुस्लिम छात्रों को स्थानांतरण करने की मांग को लेकर प्रदर्शन
- IIM Indore Admission Guidelines 2026-28: आईआईएम इंदौर ने पीजीपी एडमिशन गाइडलाइंस जारी की, पात्रता मानदंड जानें
- IIT Bombay News: महाराष्ट्र सरकार आईआईटी बॉम्बे का नाम बदलने के लिए केंद्र को लिखेगी पत्र, सीएम ने दी जानकारी
- दिल्ली का भलस्वा स्लम: आधार कार्ड और गंदगी से गुम हुई शिक्षा
- Nobel Prize in Economics 2025: जोएल मोकिर, फिलिप एगियन और पीटर हॉविट को मिलेगा अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार
- भारत में 33 लाख से अधिक छात्र एकल-शिक्षक स्कूलों पर निर्भर, उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक नामांकन