ICAI CA May Exams 2024 Postponed: आईसीएआई सीए मई परीक्षा स्थगित, 19 मार्च को जारी होगी नई डेट

आईसीएआई सीए मई परीक्षा 2024 को लोकसभा चुनाव की तिथियों से टकराव को देखते हुए स्थगित कर दिया गया है। जल्द ही नई तिथियां जारी की जाएंगी।

आईसीएआई सीए मई 2024 परीक्षा स्थगित। (प्रतीकात्मक- फ्रीपिक)
आईसीएआई सीए मई 2024 परीक्षा स्थगित। (प्रतीकात्मक- फ्रीपिक)

Saurabh Pandey | March 16, 2024 | 07:43 PM IST

नई दिल्ली : इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (आईसीएआई) ने मई में होने वाली सीए इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा 2024 को स्थगित कर दिया है। सीए मई इंटरमीडिएट, फाइनल परीक्षा 2024 का संशोधित कार्यक्रम 19 मार्च को जारी किया जाएगा। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया मई 2024 परीक्षाओं का विस्तृत संशोधित कार्यक्रम 19 मार्च 2024 शाम को आधिकारिक वेबसाइट www.icai.org पर जारी करेगा।

इससे पहले, सीए इंटरमीडिएट परीक्षाएं 3 से 13 मई तक और सीए फाइनल ग्रुप 1 और 2 परीक्षाएं 2 से 12 मई तक आयोजित की जानी थीं। हालांकि, संस्थान ने सूचित किया था कि वह लोकसभा आम चुनाव 2024 की तारीखों के टकराव से बचने के लिए आईसीएआई सीए परीक्षा तिथियां 2024 स्थगित कर सकता है।

बता दें कि आज यानी 16 मार्च को चुनाव आयोग (ईसी) ने घोषणा की कि वह 19 अप्रैल से 1 जून तक 543 निर्वाचन क्षेत्रों को कवर करते हुए सात चरणों में आम चुनाव 2024 आयोजित करेगा। सभी चरणों की गिनती 4 जून 2024 की जाएगी। इसे देखते हुए ICAI CA मई परीक्षा पंजीकरण तिथि बंद कर दी गई है। पंजीकृत उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट eservices.icai.org के माध्यम से जारी किया जाएगा।

आईसीएआई ने जारी किया नोटिस

आईसीएआई की तरफ से जारी नोटिस में कहा गया है कि इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया मई 2024 परीक्षाओं का विस्तृत संशोधित कार्यक्रम 19 मार्च 2024 (शाम) को http://www.icai.org पर जारी करेगा।

Also read GATE Result 2024 (Out) Live: आईआईएससी गेट रिजल्ट घोषित , आंसर की (जारी), डायरेक्ट लिंक, डाउनलोड स्कोर कार्ड

पहले जारी परीक्षा कार्यक्रम

आईसीएआई की तरफ से पहले जारी किए गए आधिकारिक कैलेंडर के अनुसार, सीए फाउंडेशन पाठ्यक्रम परीक्षा 20, 22, 24 और 26 जून को आयोजित की जानी थी। इंटरमीडिएट ग्रुप 1 परीक्षा 3, 5 और 7 मई को आयोजित की जानी थी, और ग्रुप 2 की परीक्षा 9, 11 और 13 मई को आयोजित की जानी थी। सीए फाइनल परीक्षा ग्रुप 1 के लिए 2, 4 और 6 मई को आयोजित की जानी थी और ग्रुप 2 परीक्षा 8, 10 और 12 मई को आयोजित की जानी थी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications