Saurabh Pandey | November 13, 2025 | 08:40 PM IST | 2 mins read
कैट परीक्षा आईआईएम और अन्य एमबीए संस्थानों में विभिन्न स्नातकोत्तर और फेलो/डॉक्टरेट कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है।

नई दिल्ली : भारतीय प्रबंधन संस्थान कोझिकोड (आईआईएम कोझिकोड) ने कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2025 में शामिल होने वाले पंजीकृत उम्मीदवारों के लिए मॉक टेस्ट लिंक सक्रिय कर दिया है। छात्र आईआईएम कैट की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर मॉक टेस्ट दे सकते हैं।
मॉक टेस्ट में पिछले वर्षों के कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) के प्रश्नपत्रों से चुनिंदा प्रश्न शामिल हैं, जिसका उद्देश्य उम्मीदवारों को कैट में आमतौर पर पूछे जाने वाले विभिन्न प्रकार के प्रश्नों (एमसीक्यू/नॉन-एमसीक्यू) और परीक्षा इंटरफेस से परिचित कराना है।
गैर-दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए मॉक टेस्ट की कुल अवधि 120 मिनट है, जिसमें पिछले वर्ष के पैटर्न के आधार पर तीनों खंडों में से प्रत्येक के लिए 40 मिनट आवंटित हैं। दिव्यांग उम्मीदवारों को 40 मिनट का अतिरिक्त समय मिलेगा।
मॉक लिंक के लिए, प्रत्येक सेक्शन के लिए सबमिट बटन इनेबल्ड किया गया है। यह उम्मीदवार को आवंटित 40 मिनट बीतने से पहले ही अगले सेक्शन में जाने में मदद करता है। वास्तविक परीक्षा में, उम्मीदवार 40 मिनट के बाद ही अगले सेक्शन में जा सकते हैं।
आईआईएम कैट एडमिट कार्ड 12 नवंबर, 2025 को जारी कर दिया गया है। मैनेजमेंट परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपनी कैट यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करना होगा।
Also read CAT Admit Card 2025 (Out) Live: आईआईएम कैट एडमिट कार्ड जारी, iimcat.ac.in से करें डाउनलोड
कैट परीक्षा 30 नवंबर को कुल 120 मिनट की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी, जिसमें उम्मीदवारों का मूल्यांकन तीन खंडों - वर्बल एबिलिटी एंड रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन (VARC) , डाटा इंटरप्रिटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग ( DILR) और क्वांटेटिव एबिलिटी (QA) में किया जाएगा।