IGNOU June TEE Result 2024: इग्नू टीईई जून रिजल्ट ignou.ac.in पर जारी, ऐसे करें चेक
इग्नू टीईई परिणाम 2024 के लिए पुनर्मूल्यांकन विंडो परिणाम घोषित होने के 40 दिन बाद तक खुली रहेगी। इसलिए जो छात्र अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं, वे शिकायत विंडो पर जा सकते हैं और परिणाम के पुनर्मूल्यांकन के लिए अपना पंजीकरण कर सकते हैं।
Saurabh Pandey | August 24, 2024 | 10:23 AM IST
नई दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने जून 2024 टर्म एंड परीक्षा (टीईई) के परिणाम घोषित कर दिए हैं। जो छात्र विभिन्न स्नातक (यूजी), स्नातकोत्तर (पीजी) डिप्लोमा और प्रमाणपत्र कार्यक्रमों के लिए परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब अपना स्कोर आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर ऑनलाइन देख और डाउनलोड कर सकते हैं।
इग्नू टीईई जून 2024 परीक्षा 7 जून से 15 जुलाई तक दो पालियों सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे और दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक आयोजित की गई थी। परीक्षा में बड़ी संख्या में छात्रों ने भाग लिया। अब, विश्वविद्यालय ने टर्म एंड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है।
IGNOU June TEE Result 2024: स्कोरकार्ड डिटेल
इग्नू जून 2024 टीईई स्कोरकार्ड में निम्नलिखित जानकारी शामिल होंगी।
- नामांकन संख्या
- प्रोग्राम कोड और नाम
- पाठ्यक्रम/विषय कोड और नाम
- प्रत्येक पाठ्यक्रम में अर्जित क्रेडिट
- प्राप्त ग्रेड (जैसे, ए+, बी-, आदि)
- परिणाम स्थिति (उत्तीर्ण/असफल)
- प्रत्येक पाठ्यक्रम के लिए ग्रेड अंक
- कुल प्राप्त अंक
- प्रत्येक पाठ्यक्रम के लिए अधिकतम अंक
- परिणाम घोषणा तिथि
इग्नू टीईई परिणाम 2024 के लिए पुनर्मूल्यांकन विंडो परिणाम घोषित होने के 40 दिन बाद तक खुली रहेगी। इसलिए जो छात्र अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं, वे शिकायत विंडो पर जा सकते हैं और परिणाम के पुनर्मूल्यांकन के लिए अपना पंजीकरण कर सकते हैं।
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) सभी पाठ्यक्रमों के लिए वर्ष में दो बार, दिसंबर और जून में सत्रांत परीक्षा आयोजित करता है। विश्वविद्यालय ने दिसंबर 2023 में आयोजित इग्नू टीईई परीक्षा के परिणाम 15 फरवरी को जारी किए। इग्नू टीईई जून परीक्षा 2024 के लिए, विश्वविद्यालय ने अब आधिकारिक पोर्टल पर परिणाम जारी किए हैं।
Also read GATE 2025: गेट परीक्षा पंजीकरण तिथि में बदलाव, 28 अगस्त से gate2025.iitr.ac.in पर कर सकेंगे आवेदन
IGNOU June TEE Result 2024: डाउनलोड की प्रक्रिया
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं।
- मेनू बार पर दिए गए 'छात्र सहायता' विकल्प का चयन करें और 'परिणाम' पर क्लिक करें।
- अब टर्म-एंड विकल्प पर क्लिक करें।
- अपनी परीक्षा चुनें और उस पर क्लिक करें।
- अपना नामांकन नंबर दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
- अब परिणाम पीडीएफ स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- इग्नू जून टीईई परिणाम चेक करें और पीडीएफ डाउनलोड करें।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- GATE 2025: आईआईटी कानपुर में एमटेक प्रोग्राम के लिए गेट कटऑफ क्या होगी? रैंक, फीस और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक
- JEE Advanced 2025: आईआईटी पटना के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी जालंधर के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी धारवाड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी अगरतला के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी रोपड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रान्चवाइज रैंक स्कोर जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी जोधपुर के लिए जेईई एडवांस में कितने अंक चाहिए? रैंक, कटऑफ और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी रायपुर के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी गोवा के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें