IGNOU HOU Signed MoC 2024: इग्नू और हेलेनिक ओपन यूनिवर्सिटी ग्रीस ने सहयोग ज्ञापन पर किया हस्ताक्षर

इग्नू प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कुलपति प्रोफेसर नागेश्वर राव, प्रो-वाइस चांसलर और विश्वविद्यालय रजिस्ट्रार द्वारा किया गया।

इग्नू और एमओएच ग्रीच के बीच हस्ताक्षर समारोह वर्चुअल माध्यम से आयोजित किया गया। (स्त्रोत-ऑफिशियल प्रेस रिलीज)
इग्नू और एमओएच ग्रीच के बीच हस्ताक्षर समारोह वर्चुअल माध्यम से आयोजित किया गया। (स्त्रोत-ऑफिशियल प्रेस रिलीज)

Abhay Pratap Singh | June 12, 2024 | 03:38 PM IST

नई दिल्ली: उच्च शिक्षा में अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देने के लिए इग्नू (IGNOU) ने हेलेनिक ओपन यूनिवर्सिटी ग्रीस (HOU Greece) के साथ सहयोग ज्ञापन (एमओसी) पर हस्ताक्षर किया है। इग्नू और हेलेनिक ओपन यूनिवर्सिटी ग्रीस दोनों संस्थानों के बीच हस्ताक्षर समारोह वर्चुअल माध्यम से आयोजित किया गया।

इस समझौते का उद्देश्य शैक्षणिक विशेषज्ञता के आदान-प्रदान, कार्यक्रम संवर्द्धन के लिए अकादमिक सहयोग और भविष्य की संयुक्त पहलुओं पर चर्चा के माध्यम से आपसी लाभ को बढ़ावा देना है। इग्नू प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कुलपति प्रोफेसर नागेश्वर राव, प्रो-वाइस चांसलर और विश्वविद्यालय रजिस्ट्रार द्वारा किया गया।

सीओई की निदेशक प्रोफेसर शची शाह ने कार्यक्रम का संचालन किया और अपने संबोधन के समय इग्नू के बारे में संक्षिप्त में जानकारी भी दी। वहीं, इंटरनेशनल डिवीजन के निदेशक प्रोफेसर जेके श्रीवास्तव ने कुलपति और एचओयू प्रतिनिधियों का स्वागत किया तथा एमओसी के बारे में लोगों को परिचित कराया।

Also readIGNOU TEE June Postponed 2024: इग्नू टीईई 18 जून को होने वाली परीक्षा स्थगित, अब 23 जून को होगी; जानें वजह

कार्यक्रम के दौरान एचओयू के अध्यक्ष प्रोफेसर कलाव्रोज़ियोटिस इयोनिस ने विश्वविद्यालय के मिशन और इतिहास पर प्रकाश डाला। साथ ही सभी के लिए सस्ती और सुलभ उच्च शिक्षा प्रदान करने में सहयोग की क्षमता के बारे में आशा व्यक्त की। उन्होंने दोनों संस्थाओं के साझा लक्ष्यों पर भी जोर दिया।

इग्नू के कुलपति प्रोफेसर नागेश्वर राव ने अपने संबोधन में इग्नू और एचओयू ग्रीस के बीच हुई साझेदारी को एक ऐतिहासिक क्षण बताया। कुलपति प्रो नागेश्वर राव ने कहा कि, अपनी समृद्ध सभ्यता और विरासत के लिए प्रसिद्ध यूरोपीय विश्वविद्यालय के साथ इग्नू का यह पहला सहयोग है।

वीसी राव ने आगे कहा कि, दोनों संस्थानों के बीच यह प्रारंभिक समझौता एक अधिक व्यापक साझेदारी का रूप लेगा तथा यह महत्वपूर्ण कदम भविष्य में अधिक सहयोग का मार्ग प्रदान करेगा। बता दें कि, इग्नू ने अपने ऑफिशियल ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर एमओसी से जुड़ी जानकारी साझा की है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications