इग्नू का 37 दीक्षांत समारोह कल यानी 20 फरवरी 2024 को सुबह 9:30 बजे से आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम इग्नू के मैदान गढ़ी कैंपस नई दिल्ली में होगा।
Saurabh Pandey | February 19, 2024 | 04:57 PM IST
नई दिल्ली : इंदिरी गांधी मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) के मैदान गढ़ी कैंपस नई दिल्ली में 37 दीक्षांत समारोह मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम में देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे और लोगों को संबोधित भी करेंगे। इग्नू दीक्षांत समारोह 2024 कार्यक्रम सभी रीजनल सेंटर्स पर एक साथ प्रसारित किया जाएगा।
इग्नू के रीजनल सेंटर कैंपस मुत्तथारा, तिरुवनंतपुरम सुबह 11.00 बजे दीक्षांत समारोह की मेजबानी करेगा। विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (इसरो) के निदेशक डॉ. एस. उन्नीकृष्णन नायर तिरुवनंतपुरम में क्षेत्रीय दीक्षांत समारोह के अतिथि होंगे।
इस कार्यक्रम में छात्रों, मेहमानों और वीआईपी सहित लगभग 800 प्रतिभागियों के भाग लेने की उम्मीद है। नई दिल्ली में आयोजित मुख्य समारोह का सीधा प्रसारण ज्ञानदर्शन, स्वयं प्रभा, दूरदर्शन, इग्नू वेबसाइट और विश्वविद्यालय के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से किया जाएगा।
इग्नू के 37वें दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। पात्र छात्रों को डिग्री/डिप्लोमा/प्रमाणपत्र प्राप्त करने के लिए खुद को पंजीकृत करना होगा। पीएचडी/एम.फिल/मास्टर डिग्री/बैचलर डिग्री/पीजी डिप्लोमा/डिप्लोमा कार्यक्रम के लिए 600 रुपये का शुल्क देना होगा, जबकि पीजी सर्टिफिकेट/सर्टिफिकेट कार्यक्रम के लिए 200 रुपये देने होंगे। डिग्री लेने के लिए शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा।
यदि आपको शुल्क की रसीद नहीं मिलती है, तो आप 48 घंटे तक प्रतीक्षा कर सकते हैं। दीक्षांत समारोह शुल्क के भुगतान में यदि कोई विसंगति हो तो निम्नलिखित नंबर और ई-मेल पर संपर्क करें:- 011-29572209 [conlocation_feequery@ignou.ac.in]