Abhay Pratap Singh | March 30, 2024 | 08:11 PM IST | 2 mins read
आईएफएससीए ऑफिसर ग्रेड-ए (असिस्टेंट मैनेजर) पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गई है।
नई दिल्ली: इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विसेस सेंटर्स अथॉरिटी (आईएफएससीए) ने असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड-ए के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 मार्च से शुरू कर दी है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.ifsca.gov.in पर जाकर ऑफिसर ग्रेड-ए (असिस्टेंट मैनेजर) पद के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
आईएफएससीए सहायक प्रबंधक ग्रेड-ए भर्ती 2024 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 21 अप्रैल निर्धारित की गई है। वहीं, उम्मीदवारों को 6 मई तक एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट निकालने की सुविधा प्रदान की जाएगी। बताया गया कि आवेदन फॉर्म में किसी भी प्रकार की गलती होने पर आवेदन रद्द कर दिया जाएगा।
आईएफएससीए ऑफिसर ग्रेड-ए (असिस्टेंट मैनेजर) भर्ती अभियान के तहत कुल 10 रिक्त पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। कुल रिक्तियों में से सामान्य और ओबीसी वर्ग के 3-3 पद भरे जाएंगे। इसके अलावा एससी और एसटी वर्ग के लिए 1-1 पद और ईडब्लयूएस श्रेणी के लिए 2 पद आरक्षित किए गए हैं।
अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण ग्रेड-ए ऑफिसर भर्ती 2024 के तहत उम्मीदवारों के चयन के लिए चरण-1 परीक्षा, चरण-2 परीक्षा और साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। चरण-1 परीक्षा मई/जून माह में आयोजित होगी, जबकि चरण-2 परीक्षा जून/जुलाई माह में आयोजित की जाएगी।
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधितम आयु 30 होनी चाहिए। आयु की गणना 1 फरवरी 2024 से की जाएगी। अनारक्षित/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये है, जबकि एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी के आवेदकों को 100 रुपये फीस का भुगतान करना होगा।
अधिकारी ग्रेड ए (सहायक प्रबंधक) पद के लिए उम्मीदवार के पास सांख्यिकी/ अर्थशास्त्र/ वाणिज्य/ व्यवसाय प्रशासन/ अर्थमिति में मास्टर डिग्री या कानून में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। शैक्षणिक योग्यता और आयु मापदंड से संबंधित अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर आसानी से आवेदन फॉर्म भर सकते हैं: