IFSCA Recruitment 2024: आईएफएससीए असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, 21 अप्रैल अंतिम तिथि

Abhay Pratap Singh | March 30, 2024 | 08:11 PM IST | 2 mins read

आईएफएससीए ऑफिसर ग्रेड-ए (असिस्टेंट मैनेजर) पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गई है।

आईएफएससीए ऑफिसर ग्रेड-ए (असिस्टेंट मैनेजर) 2024 आवेदन के लिए सामान्य वर्ग को 1000 शुल्क देना होगा। (स्त्रोत-आधिकारिक 'एक्स')
आईएफएससीए ऑफिसर ग्रेड-ए (असिस्टेंट मैनेजर) 2024 आवेदन के लिए सामान्य वर्ग को 1000 शुल्क देना होगा। (स्त्रोत-आधिकारिक 'एक्स')

नई दिल्ली: इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विसेस सेंटर्स अथॉरिटी (आईएफएससीए) ने असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड-ए के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 मार्च से शुरू कर दी है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.ifsca.gov.in पर जाकर ऑफिसर ग्रेड-ए (असिस्टेंट मैनेजर) पद के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।

आईएफएससीए सहायक प्रबंधक ग्रेड-ए भर्ती 2024 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 21 अप्रैल निर्धारित की गई है। वहीं, उम्मीदवारों को 6 मई तक एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट निकालने की सुविधा प्रदान की जाएगी। बताया गया कि आवेदन फॉर्म में किसी भी प्रकार की गलती होने पर आवेदन रद्द कर दिया जाएगा।

आईएफएससीए ऑफिसर ग्रेड-ए (असिस्टेंट मैनेजर) भर्ती अभियान के तहत कुल 10 रिक्त पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। कुल रिक्तियों में से सामान्य और ओबीसी वर्ग के 3-3 पद भरे जाएंगे। इसके अलावा एससी और एसटी वर्ग के लिए 1-1 पद और ईडब्लयूएस श्रेणी के लिए 2 पद आरक्षित किए गए हैं।

अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण ग्रेड-ए ऑफिसर भर्ती 2024 के तहत उम्मीदवारों के चयन के लिए चरण-1 परीक्षा, चरण-2 परीक्षा और साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। चरण-1 परीक्षा मई/जून माह में आयोजित होगी, जबकि चरण-2 परीक्षा जून/जुलाई माह में आयोजित की जाएगी।

Also readNICL AO Prelims Result 2024: एनआईसीएल एओ प्रीलिम्स एग्जाम रिजल्ट जारी, कुल 274 रिक्तियों पर होगी भर्ती

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधितम आयु 30 होनी चाहिए। आयु की गणना 1 फरवरी 2024 से की जाएगी। अनारक्षित/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये है, जबकि एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी के आवेदकों को 100 रुपये फीस का भुगतान करना होगा।

अधिकारी ग्रेड ए (सहायक प्रबंधक) पद के लिए उम्मीदवार के पास सांख्यिकी/ अर्थशास्त्र/ वाणिज्य/ व्यवसाय प्रशासन/ अर्थमिति में मास्टर डिग्री या कानून में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। शैक्षणिक योग्यता और आयु मापदंड से संबंधित अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

IFSCA Recruitment 2024: आवेदन करें

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर आसानी से आवेदन फॉर्म भर सकते हैं:

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://ifsca.gov.in पर जाएं ।
  • होमपेज पर Officer Grade-A (Assistant Manager) in IFSCA-2024 लिंक पर क्लिक करें।
  • नए पेज पर पीडीएफ फाइल में दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
  • अब न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर विजिट करें और पंजीकरण करें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म भरें और शुल्क जमा करें।
  • भरे गए फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications