Saurabh Pandey | November 19, 2025 | 05:33 PM IST | 1 min read
आईसीएसआई स्कोरकार्ड जारी करने के बाद सीएसईईटी नवंबर 2025 सेक्शनल और कुल उत्तीर्ण प्रतिशत भी घोषित करेगा। आईसीएसआई कोई फिजिकल प्रतियां नहीं भेजेगा।

नई दिल्ली : भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (आईसीएसआई) कल, 20 नवंबर को कंपनी सचिव कार्यकारी प्रवेश परीक्षा (सीएसईईटी) नवंबर सत्र का रिजल्ट जारी करगेा। CSEET नवंबर 2025 रिजल्ट दोपहर 2 बजे आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर घोषित किया जाएगा। आईसीएसआई सीएसईईटी नवंबर रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपना आवेदन संख्या और जन्मतिथि दर्ज करना होगा।
सीएसईईटी नवंबर 2025 परीक्षा 8 और 10 नवंबर, 2025 को ऑनलाइन, रिमोट प्रॉक्टर्ड मोड में आयोजित की गई थी। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार अपने रिजल्ट्स की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
आईसीएसआई स्कोरकार्ड जारी करने के बाद सीएसईईटी नवंबर 2025 सेक्शनल और कुल उत्तीर्ण प्रतिशत भी घोषित करेगा। आईसीएसआई कोई फिजिकल प्रतियां नहीं भेजेगा।
आईसीएसआई सीएसईईटी नवंबर परीक्षा में उम्मीदवारों को हर पेपर में कम से कम 40% और सभी पेपर्स के कुल मिलाकर 50% अंक लाने होंगे। मार्किंग स्कीम के अनुसार गलत उत्तरों के लिए कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है।