Saurabh Pandey | January 19, 2026 | 04:04 PM IST | 2 mins read
संस्थान ने स्पष्ट किया है कि यदि केंद्र सरकार, राज्य सरकार या स्थानीय प्राधिकरण द्वारा किसी भी परीक्षा दिवस को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है, तो भी परीक्षा कार्यक्रम में कोई परिवर्तन नहीं होगा।

नई दिल्ली : इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (सीए) इंटरमीडिएट परीक्षा, ग्रुप 2, पेपर 5 (ऑडिटिंग और एथिक्स) की नई परीक्षा तिथि घोषित कर दी है। इससे पहले जारी परीक्षा कार्यक्रम के मुताबिक यह परीक्षा 19 जनवरी को होनी थी, जिसे स्थगित कर दिया गया था।
आईसीएआई द्वारा जारी संशोधित कार्यक्रम के मुताबिक सीए इंटर परीक्षा ग्रुप 2 पेपर 5 (ऑडिटिंग और एथिक्स) अब 31 जनवरी 2026 को आयोजित किया जाएगा। संशोधित परीक्षा तिथि भारत और विदेशों में भी मान्य होगी।
आईसीएआई की तरफ से कहा गया है कि री-शेड्यूल की गई परीक्षा उन्हीं परीक्षा केंद्रों पर और उसी समय, दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे (भारतीय समय) तक होगी। उम्मीदवारों को पहले से जारी किए गए आईसीएआई सीए एडमिट कार्ड री-शेड्यूल परीक्षा तिथि के लिए मान्य रहेंगे।
| परीक्षा का विवरण | पूर्व निर्धारित तिथि | नई संशोधित तिथि |
| इंटरमीडिएट परीक्षा (ग्रुप II) पेपर - 5, ऑडिटिंग एंड एथिक्स | 19 जनवरी 2026 (सोमवार) | 31 जनवरी 2026 (शनिवार) |
पेपर 5 के अलावा, अन्य परीक्षाओं के कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं होगा। संस्थान ने कहा कि सीए इंटरमीडिएट जनवरी 2026 परीक्षा के अन्य सभी पेपर मूल रूप से घोषित कार्यक्रम के अनुसार ही आयोजित किए जाएंगे। चार्टर्ड अकाउंटेंट्स फाउंडेशन जनवरी 2026 परीक्षा के शेष प्रश्नपत्र निर्धारित समय के अनुसार यानी 20, 22 और 24 जनवरी 2026 को आयोजित किए जाएंगे।
संस्थान ने स्पष्ट किया है कि यदि केंद्र सरकार, राज्य सरकार या स्थानीय प्राधिकरण द्वारा किसी भी परीक्षा दिवस को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है, तो भी परीक्षा कार्यक्रम में कोई परिवर्तन नहीं होगा।