CA May Exam Fake Notice: आईसीएआई सीए मई एग्जाम डेट से पहले फेक शेड्यूल वायरल

Saurabh Pandey | March 19, 2024 | 04:26 PM IST | 2 mins read

आईसीएआई सीए मई एग्जाम 2024 का परीक्षा शेड्यूल आज यानी 19 मार्च को जारी होगा। इससे पहले जारी परीक्षा कार्यक्रम को आईसीएआई ने स्थगित कर दिया है।

आईसीएआई सीए मई एग्जाम 2024 का परीक्षा शेड्यूल। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली : इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) आज यानी 19 मार्च को सीए मई 2024 परीक्षा के नए कार्यक्रम की घोषणा करेगा। इससे पहले आईसीएआई ने एक नोटिफिकेशन जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि ICAI CA May 2024 परीक्षा की तारीखें स्थगित कर दी गई हैं। आईसीएआई ने यह फैसला लोकसभा चुनाव की तारीखें जारी होने के बाद ही लिया है।

इस बीच सीए मई परीक्षा शेड्यूल 2024 जारी होने से पहले ही सोशल मीडिया पर आईसीएआई सीए मई 2024 की नई परीक्षा तिथियों से संबंधित एक फर्जी नोटिस वायरल हो रहा है। सीए ने उम्मीदवारों और छात्रों से आईसीएआई की आधिकारिक घोषणा की प्रतीक्षा करने और इस तरह के फर्जी नोटिस पर ध्यान न देने की बात कही है।

ICAI Exam Announcement फर्जी नोटिस का परीक्षा कार्यक्रम

फर्जी नोटिस के अनुसार, सीए इंटर परीक्षा मई 2024 ग्रुप 1 के लिए 8, 10, 12 जून और ग्रुप 2 के लिए 14, 16 और 18 जून को आयोजित की जाएगी। आईसीएआई सीए फाइनल मई 2024 परीक्षा 7, 9 जून और 11 को ग्रुप 1 के लिए आयोजित की जाएगी। ग्रुप 2 के लिए 13, 15 और 17 जून को परीक्षा होने का दावा फर्जी नोटिस में किया गया है।

ICAI Exam Date पहले जारी परीक्षा कार्यक्रम

बता दें कि आईसीएआई ने लोकसभा आम चुनावों के साथ टकराव से बचने के लिए मई 2024 के लिए सीए इंटर और फाइनल परीक्षा स्थगित कर दी थी। सीए इंटर मई 2024 की परीक्षाएं 3 मई से 13 मई तक और सीए फाइनल ग्रुप 1 और 2 की परीक्षाएं 2 से 12 मई तक आयोजित होने वाली थीं।

ICAI Exam Announcement May पहले ही की थी घोषणा

परीक्षा स्थगित होने से पहले, विभिन्न उम्मीदवारों और सीए ने अनुमान लगाया था कि परीक्षाओं को तीन सप्ताह के लिए टाला जा सकता है। संस्थान ने पहले घोषणा की थी कि वह इस साल 18वीं लोकसभा चुनावों के साथ टकराव से बचने के लिए सीए मई सत्र की परीक्षाओं को स्थगित कर सकता है।

Also read Bihar Sachivalaya Recruitment: बिहार ऑफिस अटेंडेंट भर्ती आवेदन blcsrecruitment.com पर शुरू, जानें प्रक्रिया

CA Exams Thrice साल में तीन बार परीक्षाएं

ICAI ने इस साल के परीक्षा प्रारूप में एक बड़ा बदलाव किया है। संस्थान ने घोषणा की है कि फाउंडेशन और इंटर की परीक्षाएं अब साल में तीन बार होंगी। इससे पहले, आईसीएआई साल में दो बार सीए इंटर और फाउंडेशन परीक्षा आयोजित करता था।

MakeCAREERS360
My Trusted Source
Add as a preferred source on google
[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]