अब आईसीएआई सीए फाइनल परीक्षा भी साल में तीन बार होगी। ये परीक्षाएं हर साल जनवरी, मई और सितंबर में आयोजित की जाएंगी।
Santosh Kumar | March 28, 2025 | 10:39 AM IST
नई दिल्ली: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की फाइनल परीक्षाएं साल में तीन बार आयोजित करने का फैसला किया है। फिलहाल यह परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है। आईसीएआई ने गुरुवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि इससे छात्रों को अधिक अवसर मिलेंगे।
पिछले साल आईसीएआई ने फैसला किया था कि फाउंडेशन और इंटरमीडिएट परीक्षाएं साल में तीन बार होगी। अब फाइनल परीक्षा भी साल में तीन बार होगी। ये परीक्षाएं हर साल जनवरी, मई और सितंबर में आयोजित की जाएंगी।
आईसीएआई में 10 लाख से ज़्यादा छात्र और करीब 4 लाख सदस्य हैं। जारी अधिसूचना के अनुसार, सूचना प्रणाली ऑडिट के लिए पोस्ट क्वालिफिकेशन परीक्षा साल में 3 बार - फरवरी, जून और अक्टूबर में आयोजित की जाएगी।
Also readICAI CA January Result 2025: आईसीएआई सीए इंटर, फाउंडेशन जनवरी रिजल्ट जारी, ऐसे करें डाउनलोड
आईसीएआई अध्यक्ष सीए चरणजोत सिंह नंदा ने कहा कि इन फैसलों से छात्रों और सदस्यों को लाभ होगा और उन्हें सफलता के अधिक अवसर मिलेंगे। आईसीएआई छात्रों और सदस्यों के विकास के लिए लगातार काम कर रहा है।
सीए फाइनल चार्टर्ड अकाउंटेंसी उम्मीदवार के लिए पूरा किया जाने वाला अंतिम स्तर का कोर्स है। एक बार जब छात्र इंटरमीडिएट स्तर को पास कर लेता है, तो वह सीए के अंतिम चरण, यानी सीए फाइनल कोर्स में प्रवेश करता है।
सीए बनने के लिए इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा पास करनी होती है। इसके बाद उम्मीदवार आईसीएआई से मान्यता प्राप्त चार्टर्ड अकाउंटेंट बन जाते हैं। सीए बनने के बाद आपके लिए करियर के बड़े विकल्प खुल जाते हैं।