आईबीपीएस पीओ मुख्य परीक्षा 2024 में सफल कैंडिडेट ही आईबीपीएस पीओ इंटरव्यू राउंड में उपस्थित होने के लिए पात्र होंगे।
Abhay Pratap Singh | January 14, 2025 | 09:44 AM IST
नई दिल्ली: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) द्वारा नवंबर 2024 में आयोजित प्रोबेशनरी ऑफिसर्स (PO) मुख्य परीक्षा का परिणाम इसी महीने यानी जनवरी 2025 में जारी किया जाएगा। आईबीपीएस की घोषणा के बाद परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाकर आईपीबीएस पीओ मेन्स रिजल्ट की जांच कर सकते हैं।
IBPS PO Mains रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने पंजीकरण संख्या या रोल नंबर और पासवर्ड या जन्म तिथि जैसे क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। आईबीपीएस पीओ मेन्स रिजल्ट के बाद शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा। आईबीपीएस पीओ इंटरव्यू का आयोजन जनवरी/फरवरी 2025 में किया जाएगा।
संस्थान ने कहा कि मेरिट में उच्च स्थान प्राप्त उम्मीदवारों का चयन प्रोविजनल अलॉटमेंट प्रक्रिया के लिए किया जाएगा, जिसका विवरण आईबीपीएस की वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा। प्रोविजनल अलॉटमेंट रिजल्ट अप्रैल में घोषित होगा। आईबीपीएस पीओ प्री एग्जाम में सफल कैंडिडेट ही पीओ मेन्स परीक्षा में शामिल हुए थे।
आईबीपीएस मुख्य परीक्षा में 200 अंकों के लिए ऑब्जेक्टिव टेस्ट और 25 अंकों के लिए डिस्क्रिप्टिव टेस्ट आयोजित किया गया था। वहीं, साक्षात्कार का आयोजन कुल 100 अंकों के लिए किया जाएगा, जिसमें न्यूनतम अर्हता अंक 40 प्रतिशत है। हालांकि, एससी, एसटी, ओबीसी और पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए क्वालीफाइंग मार्क्स 35 प्रतिशत है।
प्रोविजनल अलॉटमेंट के लिए मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार का वेटेज (अनुपात) 80:20 होगा। न्यूनतम अर्हक अंक प्राप्त करने में असफल या साक्षात्कार की प्रक्रिया से वंचित होने वाले अभ्यर्थियों के साक्षात्कार अंकों का खुलासा नहीं किया जाएगा। अभ्यर्थी को ऑनलाइन मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार दोनों में उत्तीर्ण होना चाहिए।
उम्मीदवार सबसे पहले ibps.in पर जाएं। फिर सीआरपी पीओ/एमटी टैब खोलें और फिर सीआरपी प्रोसेस प्रोबेशनरी ऑफिसर्स/मैनेजमेंट ट्रेनी XIV ओपन करें। मेन्स रिजल्ट डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें और अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करके सबमिट करें। अब, आईबीपीएस पीओ मेन स्कोरकार्ड डाउनलोड करें।