Saurabh Pandey | September 24, 2025 | 05:39 PM IST | 2 mins read
बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) देश भर में लिपिक संवर्ग पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा आयोजित करने जा रहा है। इस भर्ती अभियान के तहत, देश भर के 11 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में कुल 10696 पदों को भरा जाना है।
नई दिल्ली : बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने आईबीपीएस क्लर्क प्री-एग्जामिनेशन ट्रेनिंग (पीईटी) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। आरक्षित वर्ग के वे उम्मीदवार जिन्होंने पंजीकरण के दौरान पीईटी का विकल्प चुना था, अब आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibpsonline.ibps.in के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में वैलिड पहचान पत्र के साथ एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट ले जाना अनिवार्य है। एडमिट कार्ड पर परीक्षा की तारीख, समय और स्थान, परीक्षा के दिन के दिशानिर्देश और अन्य महत्वपूर्ण विवरण दिए गए होंगे।
आईबीपीएस क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 4, 5 और 11 अक्टूबर 2025 को देशभर में आयोजित होने वाली है। आईबीपीएस क्लर्क परीक्षा दो स्तरों पर आयोजित की जाती है, जिसमें प्रारंभिक परीक्षा और उसके बाद मुख्य परीक्षा शामिल है। प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा।
आईबीपीएस क्लर्क प्री-एग्जामिनेशन ट्रेनिंग (पीईटी) एक विशेष कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक समुदायों जैसे आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों की मदद करना है। यह उन्हें प्रारंभिक परीक्षा से पहले परीक्षा पैटर्न, प्रक्रियाओं और वातावरण से परिचित कराता है। हालांकि पीईटी में भाग लेना अनिवार्य नहीं है।