IBPS Clerk PET Admit Card 2025: आईबीपीएस क्लर्क पीईटी एडमिट कार्ड जारी, ibpsonline.ibps.in से करें डाउनलोड

Saurabh Pandey | September 24, 2025 | 05:39 PM IST | 2 mins read

बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) देश भर में लिपिक संवर्ग पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा आयोजित करने जा रहा है। इस भर्ती अभियान के तहत, देश भर के 11 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में कुल 10696 पदों को भरा जाना है।

IBPS क्लर्क परीक्षा दो स्तरों पर आयोजित की जाती है, जिसमें प्रारंभिक परीक्षा और उसके बाद मुख्य परीक्षा शामिल है। (आधिकारिक वेबसाइट)
IBPS क्लर्क परीक्षा दो स्तरों पर आयोजित की जाती है, जिसमें प्रारंभिक परीक्षा और उसके बाद मुख्य परीक्षा शामिल है। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने आईबीपीएस क्लर्क प्री-एग्जामिनेशन ट्रेनिंग (पीईटी) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। आरक्षित वर्ग के वे उम्मीदवार जिन्होंने पंजीकरण के दौरान पीईटी का विकल्प चुना था, अब आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibpsonline.ibps.in के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में वैलिड पहचान पत्र के साथ एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट ले जाना अनिवार्य है। एडमिट कार्ड पर परीक्षा की तारीख, समय और स्थान, परीक्षा के दिन के दिशानिर्देश और अन्य महत्वपूर्ण विवरण दिए गए होंगे।

IBPS Clerk PET Admit Card 2025: एडमिट कार्ड डाउनलोड प्रक्रिया

  1. आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
  2. रीसेंट अपडेट के अंतर्गत CRP क्लर्क XV सेक्शन पर जाएं।
  3. आईबीपीएस क्लर्क पीईटी कॉल लेटर 2025 के लिंक पर क्लिक करें।
  4. अपना पंजीकरण नंबर/रोल नंबर और पासवर्ड/जन्म तिथि दर्ज करें।
  5. अब सुरक्षा सत्यापन (कैप्चा) पूरा करें और सबमिट करें।
  6. आईबीपीएस क्लर्क पीईटी कॉल लेटर 2025 PDF डाउनलोड करें और एक प्रति प्रिंट करें।

IBPS Clerk PET Admit Card 2025: एडमिट कार्ड विवरण

  • उम्मीदवार का नाम
  • फोटो
  • रोल नंबर
  • पीईटी सत्र की तिथि
  • समय और स्थान
  • रिपोर्टिंग समय और केंद्र का पता
  • पहचान पत्र और साथ ले जाने या न ले जाने वाली वस्तुओं के संबंध में दिशानिर्देश

IBPS Clerk Prelims Exam 2025: आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स डेट

आईबीपीएस क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 4, 5 और 11 अक्टूबर 2025 को देशभर में आयोजित होने वाली है। आईबीपीएस क्लर्क परीक्षा दो स्तरों पर आयोजित की जाती है, जिसमें प्रारंभिक परीक्षा और उसके बाद मुख्य परीक्षा शामिल है। प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा।

Also read CG Vyapam Amin Patwari Vacancy 2025: छत्तीसगढ़ अमीन पटवारी भर्ती अधिसूचना जारी; पात्रता, आवेदन तिथि जानिए

IBPS Clerk PET क्या है?

आईबीपीएस क्लर्क प्री-एग्जामिनेशन ट्रेनिंग (पीईटी) एक विशेष कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक समुदायों जैसे आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों की मदद करना है। यह उन्हें प्रारंभिक परीक्षा से पहले परीक्षा पैटर्न, प्रक्रियाओं और वातावरण से परिचित कराता है। हालांकि पीईटी में भाग लेना अनिवार्य नहीं है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications