IBPS Clerk Mains Result 2025: आईबीपीएस क्लर्क मेन्स रिजल्ट ibps.in पर जारी, डाउनलोड प्रक्रिया जानें

आईबीपीएस क्लर्क मेन्स रिजल्ट 2025 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन संख्या और पासवर्ड जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी।

आईबीपीएस क्लर्क मुख्य परीक्षा 13 अक्टूबर, 2024 को आयोजित की गई थी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
आईबीपीएस क्लर्क मुख्य परीक्षा 13 अक्टूबर, 2024 को आयोजित की गई थी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | April 1, 2025 | 10:22 AM IST

नई दिल्ली: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) की ओर से आज यानी 1 अप्रैल को आईबीपीएस क्लर्क मेन्स 2025 रिजल्ट जारी कर दिया गया है। ग्राहक सेवा सहयोगी (CSA) मुख्य परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवार IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर आईबीपीएस क्लर्क मुख्य परिणाम 2025 डाउनलोड कर सकते हैं।

आईबीपीएस क्लर्क मेन्स रिजल्ट 2025 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन संख्या और पासवर्ड जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स एग्जाम 2025 में सफल उम्मीदवार ही आईबीपीएस क्लर्क मेन्स एग्जाम 2025 में उपस्थित हुए थे। आईबीपीएस क्लर्क मुख्य परीक्षा 13 अक्टूबर, 2024 को आयोजित की गई थी।

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन द्वारा शुरुआत में 6,148 रिक्त पदों को भरने के लिए आईबीपीएस क्लर्क भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही थी। हालांकि, बाद में रिक्त पदों की संख्या बढ़ाकर 11,826 कर दी गई। आईबीपीएस क्लर्क भर्ती चयन प्रक्रिया के दोनों चरणों प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा को शामिल किया गया है।

Also readCentral Bank Admit Card 2025: सेट्रल बैंक ऑफ इंडिया क्रेडिट ऑफिसर एडमिट कार्ड जारी, परीक्षा 5 अप्रैल को

IBPS क्लर्क के पद पर चयनित उम्मीदवारों को न्यूनतम मूल वेतन 19,900 रुपए दिया जाएगा, जबकि अधिकतम मूल वेतन 47,920 रुपए प्रति माह तक है। अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवारों को समय-समय पर आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी गई है।

जानकारी के मुताबिक, “नवंबर 2024 में क्लर्क का पदनाम बदलकर “ग्राहक सेवा सहयोगी” (CSE) कर दिया गया था और पदनाम में यह परिवर्तन 1 अप्रैल, 2024 से प्रभावी है।”

IBPS Clerk Mains Result 2025 Official Website: कैसे डाउनलोड करें?

मुख्य लिखित परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन अपना परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं:

  • IBPS की ऑफिशियल वेबसाइट www.ibps.in पर विजिट करें।
  • “CRP-Clerical” >> “Clerical Cadre XIV सामान्य भर्ती प्रक्रिया” पर क्लिक करें।
  • “CRP-CSA-XIV ऑनलाइन मुख्य परीक्षा परिणाम” लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना पंजीकरण नंबर/रोल नंबर और पासवर्ड/जन्म तिथि दर्ज करें।
  • स्क्रीन पर परिणाम प्रदर्शित होगा, इसे डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें।
[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications